जयपुर ग्रामीण / गोनेर रोड
ब्यूरो – रमाकांत भारद्वाज
कॉम्प्लेक्स मे बिजली चोरी, 9. 4 लाख का जुर्माना
घाट की गुणी आगरा रोड स्तिथ सहायक अभियंता कार्यालय की टीम ने गोनेर रोड़ स्तिथ कॉम्प्लेक्स ( जीनारायण शांपिंग सेन्टर ) मे बिजली चोरी मामले मे उपभोगता पर 9.4 लाख रुपयो का जुर्माना लगाया गया है। सहायक अभियंता सुधीर चौधरी ने बताया कि बिजली उपभोक्ता ( सन सिटी बिल्डटेक के कनेक्शन पर आठ किलोवाट का लोड़ स्वीकृत था और हर महिने पाँच हजार का ही बिल आने पर आशंका हुई। जॉच की तो वहां लोड़ 28 किलो वाट पाया गया । जुर्माने के साथ ही बिजली कनेक्शन कार पैनल बांक्स को सील कर दिया गया। इस कार्रवाई मे कतिष्ठ अभियंता मोहित मीणा, तकनिकी कर्मचारि रामस्वरूप मीणा, दिलीप भगोरा, चंदा राम सैनी और राजेश शाहू शामिल थे