Advertisement

अयोध्या : चिकित्सा विभाग का सास-बहू सम्मेलन शुरू, परिवार नियोजन के लिए महिलाओं को किया जागरूक।

www.satyarath.com

रिपोर्टर संतोष कुमार पाण्डेय की रिपोर्ट 

सत्यार्थ न्यूज़ अयोध्या 

28/09/2024

• चिकित्सा विभाग का सास-बहू सम्मेलन शुरू, परिवार नियोजन के लिए महिलाओं को किया जागरूक।

www.satyarath.com

अयोध्या : आदर्श नगर पंचायत के अध्यक्ष ने फीता काटकर किया कार्यक्रम का शुभारंभ बाबा बाजार अयोध्या जनसंख्या पर नियंत्रण करने और इसके लिए आमजन को समझने के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा गांव में सास बहु सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है इसी बीच आज शुक्रवार की आदर्श नगर पंचायत मां कामाख्या के वार्ड नम्बर 7 सैमसी में सास बहू बेटा कार्यक्रम का सम्मेलन आयोजित किया गया, एएनएम और आशा बहू खुलकर गांव में रहने वाली सास बहू से चर्चा कर सास बहू को समझा रही है कि छोटा परिवार होने से क्या फायदे ही सकते हैं एएनएम और आशा बहू को सास बहु बेटा को उनकी ही भाषा और लहजे में समझा रही है कि अपना परिवार छोटा किस प्रकार सख सकते हैं किन साधनों का प्रयोग कर सकती हैं साथ ही उनकी सास भी अपनी बहू को परिवार छोटा रखने की फैसले का स्वागत करें और उनका मानसिक रूप से सहयोग करें सास बहू बेटा सम्मेलन में सीमित परिवार के लाभ, विवाह की सही आयु विवाह के बाद कम से कम 2 साल के बाद पहला बच्चा, पहले वह दूसरे बच्चे में कम से कम 3 साल का अंतर, परिवार नियोजन के स्थाई व अस्थाई साधनों के बारे में संपूर्ण जानकारी, परिवार कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत दी जाने वाली छतिपूर्ति राशि एवं परिवार कल्याण के स्थाई व अस्थाई साधनों को अपनाने की जानकारी दी जा रही है एएनएम आशाओं द्वारा सम्मेलन में धरिवार नियोजन स्वास्थ्य कार्यक्रम एवं योजनाओं की जानकारी देने के साथ-साथ भ्रांतियों को दूर करने का प्रयास किया जा रहा हैआदर्श नगर पंचायत मां कामाख्या के सैमसी में आज शुक्रवार को सास बहू बेटा सम्मेलन का कार्यक्रम संपन्न हुआ, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आदर्श नगर पंचायत के अध्यक्ष शीतला प्रसाद शुक्ल ने पहुंचकर फीता काट कर इस सम्मेलन का शुभारंभ किया, शीतला प्रसाद शुक्ला ने सभी को संबोधित करते हुए सास बहू सम्मेलन में भाग लेने वाली नगर पंचायत क्षेत्र की सभी नारी शक्तियों का अभिवादन और आभार प्रकट किया आशा बहू सुषमा शर्मा ने बताया कि सामाजिक व्यवस्था में परिवार का बड़ा महत्व है खासकर घर की सबसे बड़ी व बुजुर्ग महिला का शायद यही वजह होगा की बहू का निर्णय कहीं ना कहीं सास के विचार धाराओं से प्रभावित रहता है परिवार नियोजन के लिए सास बहू का आपसी सामंजस्य महत्वपूर्ण है इसके कारण सास और बहू को एक मंच पर साथ लाकर जागरूक किया जा रहा हैकार्यक्रम का संचालन कर रहे बृजेश शर्मा ने कहा कि सास बहू सम्मेलन कार्यक्रम के माध्यम से खासकर ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को छोटा परिवार खुशहाल परिवार रखना चाहिए और इसका संदेश भी लोगों के बीच जाना चाहिए उन्होंने यह भी कहा कि इस कार्यक्रम में न सिपी लोक परिवार नियोजन के लिए जागरूक होंगे बल्कि वर्षों से चली आ रही बेटे बेटियों में फर्क थी अवधारणा भी दूर होगी इसके लिए बच्चे दो ही अच्छे स्लोगन के माध्यम से सास बहू को जागरूक किया जाना चाहिए इस अवसर पर मुख्य रूप से सभासद प्रतिनिधि केतार बयस सिंह, एएनएम गुहा देवी (उपकेन्द्र सैमसी), एएनएम अंतू (उपकेन्द्र गणेशपुर), संगिनी मंजू आशा सुषमा, राहि, सरोज, शिवली कमलेश, रुचि, किरन आंगनबाड़ी कार्यकत्री नीता अंजू सीमा महादेव कौशल पूर्व प्रधान सैमसी, पंडित राम आशीष तिवारी, धर्मेंद्र तिवारी, अंगू शर्मा, इंदल शर्मा, आदि स्वास्थ्य विभाग की आगा और आंगनबाड़ी कार्यकत्री उपस्थित रही संवाददाता जितेन्द्र शर्मा मिल्कीपुर अयोध्या से इंडिया न्यूज दर्पण

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!