• बारिश से शहर के बीचोबीच स्थित गोपालदास बाबा पुल का अप्रोच धंसा।
सुल्तानपुर- गोपालदास पुल का अप्रोच धंसा।शहर के बस स्टेशन के नजदीक हाल ही में बना गोपालदास के पुल का अप्रोच भारी बारिश धंस गया। इसके पहले पश्चिमी छोर का उत्तरी दिशा वाला अप्रोच भी धंस गया था। अप्रोच धंसने से करोड़ों की लागत से बने पुल की गुणवत्ता पर सवाल खड़े हो गए हैं। अधिशासी अभियंता अरुण कुमार बोले, गोपालदास पुल का मेरी उपस्थिति में टीम द्वारा किया गया निरीक्षण। जल्द पुल मरम्मत के लिए लगाई जाएगी टीम।
Leave a Reply