संवाददाता कवि, लेखक एवं पत्रकार परितोष अरोरा फिरोजाबाद सत्यार्थ न्यूज फिरोजाबाद
• सांसद अक्षय यादव पहुंचे, पटाखा विस्फोट वाले नोशेहरा गांव।
खबर विस्तार से : सांसद अक्षय यादव नोशेहरा गांव पहुंचे ,और पटाखा विस्फोट में मृत एवं घायल लोगो के परिजन से मिले, उन्होंने उनसे अपनी संवेदना प्रकट की और घटना दुख जताया, उन्होंने उन मकानों को भी देखा ,जो विस्फोट से मलबे बदले या क्षति ग्रस्त हो गए , सांसद अक्षय यादव के साथ कई समाजवादी पदाधिकारी भी थे,
सांसद अक्षय यादव ने परिजनों से और गांव वालों को हर तरीके मदद देने का आश्वाशन दिया, उन्होंने कहा,इस दुख के समय में हम आपके साथ है ।।
संवाददाता कवि, लेखक एवं पत्रकार परितोष अरोरा फिरोजाबाद सत्यार्थ न्यूज फिरोजाबाद