संवाददाता करनेश सिंह पुरवा उन्नाव
अवैध खनन पर एसडीएम का शिकंजा, जेसीबी वा डंफर किये सीज
पुरवा उन्नाव! तहसील क्षेत्र में इन दिनों खनन माफियाओं का बोल बाला है,आये दिन क्षेत्र में हो रहे खनन को अधिकारियों द्वारा समय-समय पर पकड़ा भी जाता है, और कार्रवाई भी की जाती है, पुरवा तहसील खनन के मामले में जिले में अव्वल स्थान पर है, 2 दिन पूर्व पकड़े गए खनन में भी एसडीएम पुरवा द्वारा कार्रवाई की गई थी,और जब आज फिर मंगतखेड़ा में खनन हो रहा था, तो इस संबंध में जब एसडीएम पुरवा को जानकारी हुई, तो उन्होंने तुरंत कार्यवाही करते हुए जेसीबी व डंफर दोनों को अवैध मिट्टी खनन करते हुए पकड़वा लिया, खनन माफियाओं के हौसले इस कदर बुलंद है, कि उन्हें शासन और प्रशासन का जरा सा भी भय नहीं है, जो दिन रात धरती माता के गर्भ को छलनी किये हुए हैं, खनन की बात करें तो तहसील क्षेत्र में सबसे ज्यादा खनन मंगत खेड़ा वा उसके आसपास के क्षेत्रों में होता है, जहां खनन माफियाओं की जड़ें बहुत मजबूत हैं,
जबकि कुछ बाहरी लोगों के द्वारा भी क्षेत्र में खनन करवाया जाता है, मंगतखेड़ा में ही लगभग एक दर्जन से ज्यादा जेसीबी मशीनें हैं, जो शासन और प्रशासन की आंखों में दिन रात धूल झोंकते हुए खनन करती हैं, कभी भट्टे की रावीश की आड़ में खनन हो जाता है, तो कभी खुद के खेत की मिट्टी निकालने में खनन हो जाता है, जबकि एसडीएम पुरवा उदित नारायण सेंगर के द्वारा समय समय पर खनन माफियाओं के विरुद्ध कार्रवाई भी की जाती है, परन्तु खनन माफिया खनन करने से बाज नहीं आ रहे हैं, शायद शासन और प्रशासन को खनन माफियाओं के विरुद्ध और कठोर कार्रवाई करने की जरूरत है!