जौनपुर : डीएम दिनेश कुमार चंद्र और एसडीएम सुनील कुमार ने लिया बैठक शासन के निर्देश के क्रम में तहसील केराकत के सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया।
जौनपुर : डीएम दिनेश कुमार चंद्र और एसडीएम सुनील कुमार ने लिया बैठक शासन के निर्देश के क्रम में तहसील केराकत के सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया।
• डीएम दिनेश कुमार चंद्र और एसडीएम सुनील कुमार ने लिया बैठक शासन के निर्देश के क्रम में तहसील केराकत के सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया।
जौनपुर : इस दौरान जनसामान्य की शिकायतों को सुनते हुए कुछ शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कराया गया तथा शेष शिकायतों को राजस्व एवं पुलिस विभाग सहित अन्य सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को अग्रसारित करते हुए गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण हेतु निर्देशत किया।
निर्देशित किया कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त प्रकरणों/शिकायतों को अधिकारीगण सम्बंधित कर्मचारियों के साथ मौके पर जाकर शिकायतकर्ता का पक्ष सुनते हुए उसका गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करवाना सुनिश्चित करें। भूमि विवाद/अतिक्रमण की शिकायतों के सम्बन्ध में राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिया कि राजस्व निरीक्षक, लेखपाल तथा पुलिस कर्मियों को मौके पर भेजकर स्थलीय निरीक्षण करते हुए नियमानुसार गुणवत्तापूर्ण ससमय निस्तारण कराना सुनिश्चित करें। कहा गया कि जिन अधिकारियों ने शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही की तो उनकी जांच वरिष्ठ अधिकारियों से कराकर उनके विरूद्व कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।
लेखपाल और कानूनगों को निर्देशित किया कि पैमाइस तथा वरासत के नाम पर यदि भ्रष्टाचार किया तो कड़ी कार्यवाही की जाएगी। यह भी निर्देशित किया कि अधिकारी शिकायतकर्ता की शिकायत पर मौके पर जाकर जांच करते हुए आख्या में जियोटैग फोटो लगाये। जो मामले न्यायालय में विचाराधीन है उन्हें शीघ्र निस्तारित कराया जाये।