Advertisement

नियद नेल्लानार योजना के तहत प्रत्येक निर्माण कार्य में गुणवत्ता लाएं कलेक्टर ने समय-सीमा की बैठक में लंबित प्रकरणों के निराकरण के दिए निर्देश

विशेष संवाददाता :- राजेन्द्र मंडावी                                               नियद नेल्लानार योजना के तहत प्रत्येक निर्माण कार्य में गुणवत्ता लाएं कलेक्टर ने समय-सीमा की बैठक में लंबित प्रकरणों के निराकरण के दिए निर्देश

 

कांकेर। कलेक्टर निलेश कुमार क्षीरसागर ने आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में विभिन्न लंबित प्रकरणों की समीक्षा की और उनके निराकरण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। कलेक्टर ने बैठक में नियद नेल्लानार के अंतर्गत जिले में विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन की प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि योजना के तहत प्रत्येक निर्माण कार्य में अनिवार्यतः गुणवत्ता लाएं। उन्होंने सभी अधिकारियों को योजना में शामिल गांवों में कैम्प लगाकर शत-प्रतिशत हितग्राहियों को लाभान्वित करने को कहा। उन्होंने खाद्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिले में धान खरीदी केन्द्रों की मांग के आधार पर प्रस्ताव तैयार करें, जिससे शीघ्र ही राज्य शासन से नये केन्द्रों की स्वीकृति हेतु भेजा जा सके। कलेक्टर क्षीरसागर ने आज सुबह जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित समय-सीमा की बैठक में स्वच्छ भारत मिशन के तहत जिले के ग्राम पंचायतों में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन अंतर्गत कचरा प्रबंधन, ओडीएफ प्लस, सेग्रीगेशन शेड निर्माण के लिए किए जा रहे कार्यों की जानकारी लेते हुए सभी जनपद सीईओ को अपूर्ण कार्यों को समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत विकासखण्डवार पूर्ण एवं अपूर्ण कार्यों की जानकारी ली। कलेक्टर ने आवास योजना के ऐसे कार्य जो अब तक प्रारंभ नहीं हुए हैं उन्हें शीघ्र शुरू कराने हेतु संबंधित जनपद पंचायतों के सीईओ को निर्देशित किया। साथ ही योजना के तहत हितग्राहियों के पंजीयन कार्य में भी तेजी लाने को कहा।             बैठक में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत जिले की उपलब्धि की जानकारी दी गई कि जिले में अब तक 92.57 प्रतिशत नागरिकों का आयुष्मान कार्ड बन चुका है, जिस पर कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि जिले में शत-प्रतिशत लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाने का प्रयास करें। कलेक्टर क्षीरसागर ने केन्द्र शासन की महत्वपूर्ण योजना पीएमश्री स्कूल के तहत जिले में संचालित विद्यालयों में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि जिले के दूरस्थ अंचलों सहित सभी विद्यालयों में शिक्षकों की समय पर नियमित उपस्थिति हो, इसके लिए अंदरूनी इलाकों में स्थित स्कूलों का औचक निरीक्षण करें। इसी प्रकार उन्होंने प्रधानमंत्री जनमन योजना के लंबित कार्यों को भी उच्च प्राथमिकता के साथ पूर्ण करने को कहा। बैठक में इसके अलावा स्कूल जतन योजना, आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम, राजस्व प्रकरणों के निराकरण की स्थिति, जनसमस्या निवारण शिविरों में प्राप्त आवेदनों की स्थिति, जलजीवन मिशन, गिरदावरी प्रविष्टि सहित विभिन्न योजनाओं के तहत कार्यों की विभागवार प्रगति की जानकारी ली और लंबित कार्यों एवं प्रकरणों के शीघ्र निराकरण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। इस अवसर पर डीएफओ डी.पी. साहू एवं हेमचंद पहारे, अपर कलेक्टर द्वय एस. अहिरवार एवं बी.एस उईके, जिला पंचायत के सीईओ सुमित अग्रवाल सहित सभी अनुविभागीय अधिकारी तथा जिला स्तर के अधिकारीगण उपस्थित थे। सड़क दुर्घटना में दिवंगत अधिकारी राठौर को कलेक्टर व अधिकारियों ने दी श्रद्धांजलि- साप्ताहिक समय-सीमा बैठक के पहले आज सुबह 10.30 बजे कलेक्टर निलेश महादेव क्षीरसागर एवं उपस्थित सभी जिला स्तरीय अधिकारियों ने जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी हरिकीर्तन राठौर की गत दिवस सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो जाने पर दो मिनट का मौन रखकर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी। ज्ञात हो कि पिछले बुधवार को चारामा के समीप स्थित मरकाटोला घाटी के पास हुए सड़क हादसे में राठौर बुरी तरह से घायल हो गए थे, जिनका उपचार के दौरान रायपुर स्थित निजी अस्पताल में शुक्रवार 30 अगस्त को मृत्यु हो गई।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!