रिपोर्टर योगेन्द्र मोहरसिया छिंदवाड़ा
हर घर तिरंगा अभियान के तहत भाजपा ने निकाली तिरंगा यात्रा।
तिरंगा लेकर निकले विधानसभा प्रभारी श्री लखन कुमार वर्मा जी।
चौरई, भारतीय जनता पार्टी ने हर घर तिरंगा अभियान के तहत रविवार को मां भारती के जय घोष के साथ प्रदेश में तिरंगा यात्रा का शुभारंभ किया 11 अगस्त से प्रारंभ होकर आगामी 13 अगस्त तक चलने वाली तिरंगा यात्रा प्रदेश के सभी विधानसभा में राष्ट्रीय प्रेम का संदेश लेकर गांव नगर गली मोहल्ले मजरे वह चौपाल तक पहुंच रही है भारत माता का जय गन और अमर बलिदानों तथा महापुरुषों का जय घोष करते हुए भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी जनप्रतिनिधि तथा कार्यकर्ता स्थानीय नागरिकों के साथ तिरंगा यात्रा से जन-जन को जोड़ते हुए राष्ट्र प्रेम का संचार कर रहे हैं।
रविवार को भारतीय जनता पार्टी चौरई विधानसभा के प्रभारी आदरणीय लखन कुमार वर्मा जी ने विकासखंड बिछुआ के पुलपुल्डोह में शाहिद कबीर दास सम्मान में श्री वर्मा ने अपने संबोधन में कहा किप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आवाहन पर प्रारंभ हुए हर घर तिरंगा अभियान के माध्यम से हर घर तिरंगा तिरंगा यात्रा अमर बलिदानों तथा महापुरुषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण विभाजन की विभीषिका पर गोष्ठी सहित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं राष्ट्रीय प्रेम का संदेश लेकर बीजेपी जन जन तक पहुंच रही है।
श्री वर्मा ने कहा कि तिरंगा देश की एकता और अखंडता का प्रतीक है और राष्ट्र की चेतन को प्रतिबिंबित करता है।हर घर तिरंगा अभियान राष्ट्र की शक्ति और समर्पण का प्रतीक बनकर जन-जन से जुड़ रहा है।
इस दौरान विधानसभा प्रभारी लखन कुमार वर्मा जी,मण्डल अध्यक्ष गोलू नागरे जी,नगर परिषद अध्यक्ष श्री रामचंद्र बोबड़े जी,सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता , की उपस्थिति रही एवं SDM , तहसीलदार सहित प्राशसनिक अधीकरी स्कूली छात्-छात्राये उपस्थित रहे।


















Leave a Reply