शामली,कावड़ यात्रा: शामली में भी दुकानदारों को लगानी होगी नेम प्लेट, आदेश जारी
शामली आगामी कावड़ यात्रा की तैयारीयों को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट पर है। इसी बीच कावड़ मार्ग में पड़ने वाली दुकानों पर दुकानदारों को नेम प्लेट लगाने को लेकर आदेश जारी हो गया है। एसपी ने इस संबंध में सभी थाना प्रभारियों को निर्देश जारी किए हैं। दरासल सहारनपुर मंडल के उपपुलिस महानिदेशक अजय साहनी ने कावड़ मार्ग पर पड़ने वाले सभी दुकानों पर नेम प्लेट लगाने के आदेश दिए थे जिसके बाद पुलिस अधीक्षक शामली राम सेवक गौतम ने सभी होटल, रेस्तरां व फल बेचने वालों को रेट लिस्ट के साथ अपना नाम भी लिखने के निर्देश दिए हैं। पुलिस अधीक्षक राम सेवक गौतम ने बताया कि कावड़ मार्ग पर पड़ने वाले होटलों व ढाबों पर रेट लिस्ट के साथ दुकानदारों को अपना नाम भी लिखना होगा यदि किसी दुकानदार ने ऐसा नहीं किया तो उसके विरुद्ध कार्रवाई कि जाएगी।इस सम्बन्ध में सभी थाना प्रभारियों को निर्देश जारी किए गए हैं। वहीं इस सम्बन्ध में शामली के व्यापारियों का कहना है कि उन्हें नेम प्लेट लगाने में कोई दिक्कत नहीं है। वो तो कांवड़ियों कि इच्छा है कि वो किस से सामान खरीदें।
कावड़ मार्ग पर मीठ की दुकानें रहेंगी बंद -एसपी
पुलिस अधीक्षक राम सेवक गौतम ने कावड़ मार्ग पर पड़ने वाले सभी होटल संचालकों को निर्देश दिए हैं कि कावड़ मार्ग पर किसी भी होटल में मीठ नहीं बेचा जाएगा इस दौरान मीठ की दुकानें बंद रहेगी यदि कोई दुकानदार मीठ बेचता पाया गया तो उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई होगी।
Leave a Reply