Advertisement

बदायूं : डॉक्टर्स एसोसिएशन ने बिनावर पुलिस के अमानवीय कृत्य पर सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता को अवगत कराया।

www.satyarath.com

• डॉक्टर्स एसोसिएशन ने बिनावर पुलिस के अमानवीय कृत्य पर सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता को अवगत कराया।

www.satyarath.com www.satyarath.com

बदायूं, बिनावर पुलिस का बिना किसी अरेस्ट वारंट के डॉक्टर पूनम शर्मा के निवास पर जाकर अभद्रता करने बिना विभागीय जांच के धारा 304 में एफआईआर दर्ज करने के संदर्भ में डॉक्टर्स एसोसिएशन ने रोष प्रकट किया है डॉक्टर एसोसिएशन के महासचिव डॉक्टर सचिन गुप्ता के अनुसार किसी भी डॉक्टर पर एफ आई आर बिना विभागीय जांच के नहीं हो सकती, पुलिस को यह अधिकार नहीं कि वह जाकर बिना आज्ञा के घर में घुसकर अभद्र व्यवहार करें और हॉस्पिटल बंद कराने की धमकी दे रहे हैं वही संबंधित प्रकरण के बारे में जानकारी देते हुए डॉक्टर पूनम ने बताया उनके द्वारा पुलिस को पूर्व में ही कई बार यह जानकारी दी जा जो आरोप उन पर लगाया गया वह सरासर आधारहीन है, क्योंकि उक्त महिला के पति को डिलीवरी से पहले ही यह सूचित किया जा चुका था कि उनका बालक मृत है इसका वीडियो साक्ष्य भी वह पुलिस को दिखा चुकी हैं और मरीज के पति के लिखित सहमति के बाद ही प्रसव कराया गया फिर भी पुलिस उन्हें परेशान कर रही है इस अवसर पर संगठन के उपाध्यक्ष डॉक्टर आशीष शर्मा ने बताया किस तरह 6-7 साल की कड़ी पढ़ाई एवं हाउस जॉब करने के बाद समाज को एक डॉक्टर मिलता है बहुत कम ऐसे डॉक्टर है जो गांव को अपना कार्यक्षेत्र बनाते हैं वही गांव में सेवा देने वाली डाक्टर पूनम जैसी योग्य डॉक्टर को पुलिस बेवजह परेशान करने पर तुली हुई है संगठन के सचिव डॉक्टर गोपाल ने कहा अगर इसी तरह से चिकित्सकों पर पुलिस कार्रवाई हुई इससे भी बड़ा आंदोलन किया जाएगा इस अवसर पर जिला बदायूं के समस्त डॉक्टर उपस्थित रहे उपस्थित गणमान्य डॉक्टर में डॉ पियूष महेश्वरी डॉ सचिन गुप्ता डॉ मोहित शर्मा डॉक्टर डॉ अमित शर्मा, डॉ आशीष शर्मा डॉ.आशीष सारस्वत डॉ डीके सिंह डॉ राजीव गुप्ता डॉ प्रमोद गुप्ता डॉ.संजय डॉ.ओम डॉ प्रशांत गुप्ता डॉ रजनीश गुप्ता डॉ इश्तियाक़ हुसैन डॉ तोषेन्द्र सिंह डॉ सौरभ राठौड़ डॉ राजीव गुप्ता डॉ विकास पाल डॉ विकास प्रजापति डॉ नरेंद्र कश्यप डॉ वीरेश उपाध्याय डॉ अशोक शर्मा डॉक्टर अंकुर गुप्ता डॉक्टर अमित आदि गणमान्य डॉक्टर उपस्थित रहे.संगठन के अध्यक्ष डॉ संजीव गुप्ता ने सभी का मार्गदर्शन किया एवं मीटिंग की अध्यक्षता की।

बदायूं से रिपोर्टर “प्रदीप शुक्ल” की रिपोर्ट

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!