बरसात का महीना चल रहा है, भारी बारिश के कारण अररिया के दो प्रमुख नदी में सैलाब आता है और अभी आया हुआ भी है। उधर नेपाल में भारी वर्षा के कारण कोशी बैराज के सभी 56 फाटक खोल दिए गए हैं और अलर्ट घोषित कर दिया गया है। इस से कई छेत्र में काफी नुकसान हो सकता है। समस्त प्रदेश वासियों से अपील है के वो आपदा की इस घड़ी में सतर्क रहे और एक दूसरे का सहयोग करते रहेंl
रिपोर्टर अवेश आलम


















Leave a Reply