न्यूज़ रिपोर्टर राजकुमार बैरवा
गंगापुर सिटी
5साल तक के बच्चे को पिलाई पोलियो की खुराक :जिले में 951बूथ पर 1लाख 41हजार 418बच्चों को पोलियो खुराक पिलाने का लक्छ
चिकित्सा विभाग की ओर से सघन पोलियो टीकाकरण अभियान रविवार को शुरू किया गया सीएमएचओ डॉक्टर बत्ती लाल मीणा ने रविवार को अमरगढ़ चौकी के मालियों की ढाणी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मैं बच्चों को 0 से 5 साल तक के बच्चों को दवा पिलाने की शुरुआत की
अभियान के तहत गंगापुर सिटी राजकीय अस्पताल उदेई मोड सहित जगह जगह पर बनाएं पोलियो बूथ पर जीरो से 5 साल तक के बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में एएनएम वह आंगनवाड़ी कार्यकर्ता आशा सहयोगिनी ने दाव पिलाई
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बत्ती लाल मीणा पर ने बताया कि बुथो पर स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा पोलियो रोधी खुराक पिलाई जाएगी आगामी 2 दिनों में पोलियो से वंचित बच्चों को घर घर जाकर बच्चों को पोलियो वैक्सीन बुलाई जाएगी उन्होंने बताया कि 0से 5साल तक के बच्चों को पोलियो दवा पिलाई जावेगी

















Leave a Reply