Advertisement

बीकानेर-पढ़े जिले व आस-पास की खबरें एक साथ

न्यूज रिपोर्टर मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ़

1.युवक को जान से मारने की नियत से बजरी की खान में ले जाकर चाकू से किया हमला👉 शहर के गंगाशहर थाना इलाके के हनुमान मंदिर चौधरी कॉलोनी में रहने वाले गजेन्द्र सोनी पुत्र पूनमचंद सोनी ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि गौरीशंकर सोनी व भैरु सोन व अन्य तीन युवकों ने मिलकर मेरी मोटसाइकिल के आगे आकर मेरा रास्ता रोक व मेरे साथ थाप मुक्ककों से मारपीट कर मुझे अपनी बाइक पर जबरदस्ती पकडक़र गोगागेट जैन स्कूल के पास सुनसान बजरी की खानों में ले जाकर मेरे ऊपर धारदार हथियार से हत्या के इरादे से हमला किया व तीन अन्य जनों ने लाठी डंडो से मारपीट की तथा मेरे गले में से 3 तोला सोने की चैन लूट ली व मेरे दस हजार रुपये छीन कर ले गये। पुलिस ने सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच सहीराम को दी गई है।
2नहर में डूबने से 15 वर्षीय किशोर की डूबने से हुई मौत 👉यहां कंवरसेन लिफ्ट नहर की आरडी 240 की पुलिया के समीप रविवार को एक 15 वर्षीय किशोर की डूबने से मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने नहर में डूबे किशोर की स्थानीय ग्रामीणों व गोताखोरों की मदद से तलाश की। काफी मशक्कत के बाद किशोर के शव को बाहर निकाला गया। लूणकरनसर थानाधिकारी गणेश कुमार बिश्नोई ने बताया कि तहसील के ग्राम बड़ेरण निवासी कपिल डूडी (15) पुत्र हेतराम डूडी व उसका भाई अनिल डूडी रविवार सुबह कंवरसेन लिफ्ट नहर के पास भेड़- बकरियां चरा रहे थे। इस दौरान करीब पौने 9 बजे कपिल डूडी नहर की 240 आरडी पुलिया के पास अचानक पैर फिसलने से डूब गया। मौके पर उसके भाई अनिल डूडी ने बचाने का प्रयास किया। लेकिन सफल नहीं हो पाया, तो उसने शोर मचाकर आस-पास के ग्रामीणों को बुलाया। लेकिन भी बचा नहीं पाए। एसआई रामगोपाल के नेतृत्व में मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों व गोताखोरों की दर्द से करीब ढाई-तीन घण्टे की मशक्कत के बाद शव को बहार निकाला
3.बीकानेर में दो युवकों ने आत्महत्या, हुक से लगाया फांसी👉लगातार सुसाइड के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है। जो कि समाज के लिए गहन चितन का विषय है। हर रोज बीकानेर में अधिकांश युवा फांसी के फंदे से अपनी जीवनलीला को समाप्त कर रहे हैं। आज ऐसी ही दो अलग- अलग खबरें सामने आयी है। जहां पर युवकों ने आत्महत्या कर ली। सुसाइड से जुड़ी पहली जानकार सदर क्षेत्र से सामने आयी है। जहां पर नूरानी मस्जिद के पास रहने वाले 30 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक की पहचान अविशान पुत्र जगदीशा वाल्मीकि के रूप में हुई है। इस सम्बंध में मृतक की बहन ने मर्ग दर्ज करवाई है।कोतवाली थाना इलाके के उस्तोबारी के बाहर रहने वाले एक युवक की पानी की कुंडी में डूबने से मोती हो गई।
4.अलमारी का लॉकर ठीक करने के बहाने घर में आए और ले गए सोने का हार👉रानीबाजार क्षेत्र के बागीनाडा हनुमान मंदिर के पास के घर से अलमारी के लॉकर को ठीक करने के बहाने से घर में आये और सोने के हार को चोरी करने का आरोप लगाया है। दरअसल रानीबाजार निवासी सुरेश साध ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि दो अज्ञात लोग ताला चाबी ठीक करने के लिए मेरे बहनोई अनन्त साध के घर आये। बहन ने अलमारी का लॉकर ठीक करने को कहा और वो छत पर कपड़े सुखाने चली गई। वापस आकर देखा तो अलमारी से सोने का हार चोरी कर ले गए। बरहाल मामला दर्ज कर जांच हेडकांस्टेबल मनोज कुमार को सौंपी गई हैं
5.शिक्षक का शव नहर से मिला, 4 दिन पहले किया था
ज्वाइन👉हनुमानगढ़।पल्लू स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में चार दिन पहले ज्वाइन करने वाले एक शिक्षक का शव रविवार को लखूवाली के पास नहर में मिला। दो दिन पहले उसकी कार नहर किनारे मिली थी जिससे नहर में गिरने की आशंका पर तलाश की जा रही थी। प्रारंभिक तौर पर आशंका है कि मानसिक तनाव में आकर आत्महत्या कर ली। हालांकि पुलिस मामले की जांच में जुटी है। मृतक का रविवार को पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप पुलिस ने मर्ग दर्ज की है।
6.प्रेमिका से शादी करने में रोड़ा बनी पत्नी की हत्या, महाजन के पास नहर में फेंका शव 👉चूरू। प्रेमिका से शादी करने में अड़चन बन रही पत्नी की पति ने प्रेमिका के साथ मिलकर हत्या कर दी। शव को प्रेमिका के कपड़े पहनाकर नहर में फेंक दिया। इस मामले में तारानगर पुलिस ने प्रेमिका सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि हत्यारा पति और एक युवक अभी फरार चल रहे हैं। तारानगर थानाधिकारी गौरव खिड़िया ने बताया- गोगटिया कच्छावतान निवासी कानाराम प्रजापत ने रिपोर्ट दी कि मेरी बहन कंचन का उसके पति दानाराम से मनमुटाव चल रहा है। वह चार-पांच साल से पीहर में रही थी। एक जून को कंचन की नणद माया हमारे घर आई और कंचन को अपने साथ ले गई। बाद में पता करने पर सामने आया कि सरदारशहर निवासी दानाराम प्रजापत, कृष्ण कुमार प्रजापत, सवाई बड़ी निवासी हितेष प्रजापत और मेलूसर निवासी माया व रामदेवरा निवासी प्रेमिका बसंती प्रजापत ने गांव गोगटिया से कंचन का पिकअप न अपहरण कर लिया। इसके बाद सरदारशहर के पास पिकअप में गला घोंटकर हत्या कर दी। सबूत मिटाने के लिए कंचन के शव को महाजन गांव के पास नहर में फेंक दिया। पुलिस ने इस संबंध में मृतका के जेठ वार्ड पांच सरदारशहर निवासी कृष्ण कुमार उर्फ रामकिशन प्रजापत, मृतका की नणद माया प्रजापत और प्रेमिका बसंती को रविवार शाम गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने कृष्ण कुमार व बसंती काण्डवा से रामपुरा जाने वाले रास्ते और माया को उसके घर से गिरफ्तार किया है। वहीं इस मामले में हत्यारा पति दानाराम और उसका भांजा हितेश अभी भी फरार चल रहे हैं,जिनकी पुलिस तलाश कर रही है। पुलिस गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों को सोमवार को कोर्ट में पेश करेगी।
7.बीकानेरः कूटरचित दस्तावेज पेश कर बैंक से उठा लिया गोल्ड लोन👉बीकानेर। गोल्ड लोन में धोखाधड़ी करने के आरोप में आठ लोगों के खिलाफ सदर थाने में मुकदमे दर्ज कराए गए हैं। पंचशती सर्किल स्थित सीएसबी बैंक लिमिटेड के प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने विक्रम, श्याम, गुरप्रीत, अविनाश, विजय, शौकत, अविनाश तथा विजय के खिलाफ अलग-अलग इस्तगासे पेश कर कोर्ट के माध्यम से मुकदमे दर्ज कराए हैं। आरोप लगाया है कि इन लोगों ने कूटरचित दस्तावेज पेश कर बैंक से गोल्ड लोन उठाया और राशि हड़प ली।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!