रिपोर्ट( रावेंद्र केशरवानी ,रोहन )
प्रयागराज में कहा कि सपा शासन काल में जाति देखकर नौकरी मिलती थी।


पहले इसकी कल्पना तक नहीं की जा सकती थी।प्रधानमंत्री ने युवाओं की नब्ज टटोलते हुए कहा कि प्रयागराज शिक्षा का बड़ा केंद्र। यहां के युवा कभी भूल नहीं सकते कि सपा कैसे उनके सपनों का सौदा करती थी। योग्यता की कद्र नहीं होती थी। किसी और की नौकरी किसी और को मिलती है। जाति देखकर नौकरी दी जाती थी। घूसखोरी चरम पर थी। यूपीपीएससी को परिवार सर्विस कमीशन बना दिया गया था। कितनी प्रतिभाओं का भविष्य बर्बाद कर कर दिया था।.इंडी की नाव डूब रही है। इनका सहारा झूठ ही है। संविधान को खतरा बताकर जनता को गुमराह कर रहे हैं। इंदिरा गांधी ने आपात काल लगाकर लोकतंत्र को खत्म करने का प्रयास किया। हाईकोर्ट ने उनके चुनाव को रद्द कर उनके चुनाव लड़ने पर प्रतिबंध लगा दिया था।Website: http://satyarath.com/wp-admin
Leave a Reply