Advertisement

सुसनेर अस्पताल में महर्रम पट्टी के नाम पर वसूले जा रहे हैं पैसे*

रिपोर्ट रमेश सोनकर

*सुसनेर अस्पताल में महर्रम पट्टी के नाम पर वसूले जा रहे हैं पैसे*

सुसनेर में पुराना बस स्टैंड स्थित शासकीय सिविल अस्पताल में महरर्म पट्टी के नाम पर डा, प्रकाश मेहर कंपाउंड ने, 100₹की मांग की पैसे नहीं देनेपर युवक को पट्टी तक नही की और कहा की अगर पैसे नहीं दिए तो हम कहदेगे की युवक समय नहीं आया था उसके बाद कूच बी नहीं होगा क्यों की हम लोगों समय गलत साबित कर देगे की विशेष बात यह कि डा, प्रकाश मेहर कंपाउंड ने कहा कि तुम लोग पैसे दो तो फिर मैं अभी महर्म पट्टी कर देता हूं नही तो फिर कल सुबह आकर करवा लेने नहीं तो सुसनेर नगर में बहुत से किलिनिक है जाकर कही पर जाकर करवालो नही तो फिर मुझे 100₹दो मैं कर देताहु अंता तुम से जो हो करलो मेरा नाम प्रकाश मेहर कंपाउंड है मैं किसी से नहीं डरता हूं मुझे सिर्फ़ पैसे से मतलब है।

 

—–

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!