रिपोर्टर:-अजय कुमार रजक
डुमरी,गिरिडीह
निर्दलीय प्रत्याशी सुबोध यादव ने लोगों से मांगा समर्थन
डुमरी:गिरिडीह लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी सुबोध यादव ने बुधवार को प्रखंड पीरटांड़,
डुमरी एवं गिरिडीह तीनों प्रखंडों में जनसम्पर्क किया।सुबोध यादव ने डुमरी प्रखंड के मंझिलाडीह,भावानद पीरटांड़ प्रखंड के खरपोका,तुईयो,चिरुडीह,ताराटांड़, मंझलीडीह,सोबरनपुर,अजीबाद,बरियारपुर,पोखरना,
खुखरा,बहादुरपुर गांवों का दौरा किया और लोगों से
अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की।जनसंपर्क अभियान के दौरान मतदाताओं से श्री यादव ने कहा कि चुनाव में बड़े बड़े सपने को साकार करने का सब्जबाग दिखाकर दिग्भ्रमित करने के लिए बहुत से बहुरूपिये चुनाव के मैदान में खड़े हो जाते हैं जिसे पहचानने की आवश्यकता है।कहा कि उनका एकमात्र प्राथमिकता क्षेत्र की चहुंमुखी विकास और बेरोजगार युवाओं का पलायन को रोकना होगा।













Leave a Reply