Advertisement

बाराबंकी- टैक्स इंस्पेक्टर बताकर शादी करने वाला निकला बेरोजगार, जाति में भी था भेद

http://satyarath.com/

अजय कुमार सिंह
सत्यार्थ न्यूज़
ब्यूरो प्रमुख बाराबंकी

टैक्स इंस्पेक्टर बताकर शादी करने वाला निकला बेरोजगार, जाति में भी था भेद

 

टैक्स इंस्पेक्टर बताकर युवती से शादी कर ली ।और खुद को ठाकुर बताया। लेकिन जब भेद खुला ।तो मारपीट की और युवती को घर से निकाल दिया।
जीवनसाथी डॉट कॉम पर संपर्क के दौरान बाराबंकी शहर की एक युवती का लखनऊ के युवक से संपर्क हुआ। युवक ने खुद को क्षत्रिय जाति का और इनकम टैक्स विभाग में इंस्पेक्टर बताया। काफी दिनों से बातचीत के बाद दोनों की शादी हो गई ।लेकिन युवक न केवल बेरोजगार निकला बल्कि जाति भी दूसरी निकली। युवती ने एसपी से आपबीती सुनाई।तो शहर कोतवाली में पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।शहर के आवास विकास कॉलोनी की निवासी एक युवती ने एसपी दिनेश कुमार सिंह से शिकायत कर बताया। कि जीवन साथी डॉट कॉम पर उनका संपर्क लखनऊ के एकता नगर बालागंज निवासी भूपेंद्र सिंह से हुआ। भूपेंद्र ने बताया कि उसने एसएससी परीक्षा उत्तीर्ण कर इनकम टैक्स विभाग में इंस्पेक्टर पद पर नौकरी पाई है। खुद को ठाकुर जाति का बताकर उसने शादी का प्रस्ताव रखा।इसके बाद भूपेंद्र के साथ उनके पिता वीरेंद्र और माता बचमुन्नी सिंह, भाई भीम सिंह व बहन नीतू सिंह बाराबंकी आये। इन लोगों ने भी वही बात कही जो भूपेंद्र ने बताई थी। बीते 18 अप्रैल को ही दोनों की शादी हो गई। युवती का आरोप है ।कि जब वह ससुराल पहुंची ।तो उसे पता चला ।कि भूपेंद्र बेरोजगार है ।और ठाकुर की बजाय यादव है। इसके बारे में पूछने पर सभी ने मिलकर लाठी डंडों से पीटा।
जानकारी मिली कि कई लड़कियों के साथ ऐसा कर चुके हैं। युवती से पांच लाख रुपए की मांग रखी। मजबूरी में युवती ने कहां की माता-पिता से पैसे दिलवाएगी। इसके बाद बाराबंकी के विकास भवन के पास लाकर मारपीट कर वाहन से उतार दिया गया। धमकी दी गई कि यदि पांच लाख �

https://satyarath.com/

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!