
दिनांक 18.04.2024
ब्यूरो चीफ – दीपक कुमार शुक्लागंज उन्नाव
थाना गंगाघाट, जनपद उन्नाव
CEIR पोर्टल के माध्यम से खोया हुआ मोबाइल खोजकर मोबाइल धारक को किया गया वापस
संक्षिप्त विवरण-* दिनांक 04.09.2023 को आवेदक देवांश द्विवेदी निवासी शुक्लागंज उन्नाव के द्वारा भारत सरकार दूरसंचार विभाग द्वारा जारी पोर्टल CEIR पर अपने मोबाइल VIVO Y 35- 8/128 के खोने की शिकायत दर्ज करायी गयी । जिस पर थाना गंगाघाट पर तैनात कम्प्यूटर आपरेटर पंकज कुमार मय टीम द्वारा आवेदक को सकुशल बरामद करते हुए आवेदक के सुपुर्द किया गया ।
*कार्यवाही करने वाली टीम-*
1.प्र0नि0 श्री रामफल प्रजापति
2.क0आपरेटर पंकज कुमार (CCTNS)
3.आरक्षी दीपांशू यादव (CCTNS)
4.आरक्षी सुमित चौधरी (CCTNS)















Leave a Reply