Advertisement

बलरामपुर-कुसमी पुलिस की बड़ी कार्यवाही नसीली दवाई पकड़ी गई।

http://satyarath.com/

न्यूज़ रिपोर्टर का नाम -जिला बलरामपुर छत्तीसगढ़ से सत्यार्थ न्यूज -प्रितेश गुप्ता की रिपोर्ट

कुसमी पुलिस की बड़ी कार्यवाही नसीली दवाई पकड़ी गई।

 

थाना कुसमी:- श्रीमान वरिष्ठ पुलिय अधीक्षक महोदय श्री लाल उमेद सिंह के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक

श्री निमेश बरैड्या, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री रैलेन्द्र पाण्डेय के मार्गदर्शन में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कुसमी श्री इमानुएल लकड़ा महोदय नेतृत्व में थाना कुसमी क्षेत्र में बढ़ते अवैध नशीले पदार्थों के रोकथाम हेतु थाना प्रभारी कुसमी निरीक्षक जितेन्द्र जायसवाल द्वारा मुखबिर लगाया गया था इसी कड़ी में दिनांक 16.04.2024 को प्रातः जरिये मुखबिर से सूचना मिला कि कुसमी निवासी सुनिधि हार्ड वेयर विवेक गुप्ता पिता गाजानंद गुप्ता अपने सफेद रंग की 220 सी.सी. बजाज पल्सर मोटर सायकल क्र. सी.जी. 30 डी.1533 से बिक्री हेतु प्रतिबंधित इन्जेक्शन लेने कही बाहर गया है जो वापस कुसमी कुम्हार पारा अपने किराये के मकान में लाकर बिक्री करेगा कि सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देश एवं मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी कुसमी हमराह स्टाप के थाना से रवाना होकर संदेही विवेक गुप्ता के किराये के मकान के पास पहुंचकर छुपकर संदेही के आने का इन्तजार करने लगे। कुछ घंटे बाद विवेक गुप्ता अपने मोटर सायकल से अपने किराये के मकान के पास आया जो पुलिस पार्टी को देखकर भागने की कोशिश करने लगा जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसकी तलाशी लेने पर विवेक गुप्ता के मोटर सायकल एवं कब्जे से प्रतिबंधित दवाई BUPRENORPHINE INJECTION TALGESIC – 2 ML वाली- 19 नग एम्पूल व PHENIRAMINE MALEAT INJECTINO IP 10 एम.एल वाली वायल 21 नग बरामद हुआ आरोपी द्वारा उक्त दवाईयों के संबंध में वैध दस्तावेज नही होना बताने से उपरोक्त दवाईयों को एवं परिवहन में इस्तेमाल मोटर सायकल एवं मोबाइल को आरोपी से जप्त कर एनडीपीएस एक्ट के धारा 21 (सी) का अपराध पंजीबद्ध कर विधिवत् कार्यवाही करते हुये दिनांक 16.04.24 को गिरफ्तार किया गया है जिसे आज दिनांक को रिमांड हेतु माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।

उक्त संपूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक जितेन्द्र जायसवाल, प्र. आ.274 दीपक बड़ा, प्र. आर.595 प्रान्जुल कश्यप, प्र. आर.320 सुकेश एक्का, आर.738 अमर मृधा, आर. 430 कामेश्वर पैकरा, आर.906 आनंद बखला एवं म.न आर.252 शबनम मिंज का सराहनीय योगदान रहा।

https://satyarath.com/

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!