DAV स्कूल कुम्हारी में मनाया गया कान्वोकेशन समारोह…
संवाददाता सूरज यादव
मरवाही | डी.ए.वी.स्कूल कुम्हारी मरवाही में 6 अप्रैल को कक्षा UKG से उत्तीर्ण हुए छात्रों का कान्वोकेशन समारोह मनाया गया। स्कूल की प्राचार्या श्रीमती कैरोलाइन मेरी ओकॉनर के नेतृत्व में यह कार्यक्रम हुआ ।

प्राचार्या द्वारा अभिभावकों के साथ सबसे पहले द्वीप प्रज्वलित कर गायत्री मंत्र उच्चारित की गई।स्वागत नृत्य के पश्चात्य कान्वोकेशन कार्यक्रम प्रारम्भ हुआ। कक्षा शिक्षिका आराधना और रंजना मैडम ने बच्चों को एक–एक करके प्रशस्ति पत्र दिलवाया।उत्साहित छात्राओं ने अपनी-अपनी विचारों को अभिव्यक्त किये। शिक्षकों ने सेल्फी जोन भी बनाया था जहाँ बच्चे और अभिभावकों ने खूब जमकर फोटो लिए। अभिभावकों ने कहा कि प्राचार्या के आने से सभी एक्टिविटी बेहतर तरीके से कराया जाता है। प्राचार्या द्वारा बच्चों की उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए निरंतर प्रगति करने का आशीर्वाद दिया गया। अंत में डी ए वी स्टाफ व अभिभावकों द्वारा डी ए वी गान गाकर कार्यक्रम की समाप्ति की गई।


















Leave a Reply