Advertisement

जौनपुर-एक साथ झुके लाखों सर, मांगी गई देश की तरक्की और अमन की दुआ, सकुशल संपन्न हुई ईद की नमाज

फिरोज खान पठान

जौनपुर:। मड़ियाहूं शाही ईदगाह पर ईद की नमाज मौलाना जमीरुद्दीन साहब  की सरपरस्ती में हाफिज शादाब हलीमी ने अदा कराई, इस दौरान अपने खुत्बा में उन्होंने कहा कि खुदा नहीं चाहता कि इंसान इंसान से लड़ाई झगड़ा करें ,सभी लोगों को मिलकर रहना चाहिए। आपस में ऐसा समन्वय बनाएं ताकि समाज में हर तरफ सुख शांति रहे, लोग एक दूसरे की मुसीबत में खड़े रहे, हर जायज काम को किया जाए नाजायज कार्य से दूर रहा जाए, झूठ, फरेब, शराब, जीनाकारी, सूदखोरी, देश और समाज के खिलाफ कार्य करना आदि से बचना ही सच्चा धर्म है, तब जाकर के हम एक अच्छे समाज का निर्माण कर सकते हैं, अच्छा समाज होगा तो देश तरक्की करेगा।

इस मौके पर लाखों लोगों ने एक साथ देश में अमन सुख शांति के लिए दुआ मांगी।नमाज खत्म होने के बाद लोगों ने गले मिलकर एक दूसरे को ईद की बधाई दी वहीं जिला प्रशासन सहित, नेता ,समाज सेवी भी ईदगाह के बाहर लोगों को ईद की बधाई देते नजर आए। ईदगाह कमेटी ने सकुशल ईद की नमाज संपन्न होने पर प्रशासन का शुक्रिया अदा किया। इस मौके पर मुख्य रूप से बधाई देने वालों में मुख्य रूप से मड़ियाहूं क्षेत्राधिकारी उमाशंकर सिंह , प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा, सहित विभिन्न पार्टियों के पदाधिकारी व क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों के समाजसेवी सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे।वही जामा मस्जिद में भी ईद की नमाज अलग अलग समय पर अदा की गई वही  विभिन्न तहसीलों व गांव में भी अमन चैन की दुआ के साथ नमाज़ संपन्न हुई।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!