Advertisement

भिंड-थाना लहार पुलिस का शाम कालीन भ्रमण , रोड से हटवाया समान तो बिना नंबर की गाड़ियों को किया चेक

http://satyarath.com/

रिपोर्टर प्रशांत शाक्य

जनपद- लहार

स्थान- भिंड

थाना लहार पुलिस का शाम कालीन भ्रमण , रोड से हटवाया समान तो बिना नंबर की गाड़ियों को किया चेक

लहार:-श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय डां श्री असित यादव जी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री संजीव पाठक जी के निर्देशन पर आदर्श आचार संहिता के पालन में लहार पुलिस द्वारा कस्बा भ्रमण किया गया कस्बा भ्रमण के दौरान बिना नंबर प्लेट की गाड़ियों के कागज चेक कर नंबर प्लेट लगवाने की हिदायत दी साथ ही व्यापारियों को रोड पर सामान नहीं रखने , हाथ ठेला वालो को रोड से नीचे ठेला लगाने की हिदायत दी चौपाटी पर नगर पालिका की मदद से डलवाई गई येलो लाइन के बाहर हाथ ठेले लगवाए गए और निर्धारित पार्किंग पर गाड़ियां खड़ी करवाई गई महाराणा प्रताप चौराहा, स्टेडियम, तहसील रोड, भाटन ताल, घंटा घर, बाय पास रोड पर आपत्तिजनक हालात में खड़े लोगो को चेक कर अनावश्यक रूप से नही खड़े होने की हिदायत दी गई आम जनता से थाना प्रभारी लहार की अपील है जहां भी अपराधी तत्वो का जमावड़ा देखे या अपराध घटित होते देखे तत्काल मोबाइल नंबर 9300599021 या 100 डायल करे।

https://satyarath.com/

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!