न्यूज़ रिपोर्टर जितेंद्र कुमार यादव
जिला अलवर
नॉलेज सिटी को मिली CBSE सीनियर सेकेंडरी की मान्यता
सीबीएसई दिल्ली बोर्ड ने तिजारा रोड जहार खेड़ा स्थित नॉलेज सिटी स्कूल को अंग्रेजी माध्यम, विज्ञान, वाणिज्य व कला सभी संकायों सहीत 10 + 2 के लिए मान्यता प्रदान की है
सत्र 2024-25 मैं सीबीएसई से नवीन मान्यता प्राप्त करने में नॉलेज सिटी स्कूल राजस्थान मैं मान्यता प्राप्त करने में दूसरे स्थान पर है सीबीएसई द्वारा नवीन मान्यता केवल उच्च मापडदो की उपलब्धता जैसे लिफ्ट , सुरक्षित व साफ केंपस , विशाल खेल मैदान, swimming pool, विशाल पुस्तकालय सभी आवश्यक व नवीन तकनीक से सुसर्जित विभिन्न लैब के आधार पर मिलती है इसका संचालन शहर की agrani शैक्षिक संस्था केसीआरआई ग्रुप व नेशनल टेक्निकल एजुकेशन सोसाइटी द्वारा किया जा रहा है जिसका प्रमुख उद्देश्य है समाज के सभी वर्गों के छात्र-छात्राओं को उचित फिस में उच्च गुणवत्ता युक्त शिक्षा उपलब्ध करवाई जाए प्राचार्य डॉक्टर गौरव खंडेलवाल ने बताया कि इससे पहले स्कूल को विभिन्न स्तरों पर पुरस्कार दिया जा चुका है

















Leave a Reply