Advertisement

ग्राम समूह की बैठक संपन्न, लक्ष्मी गणेश आजीविका महिला स्वयं सहायता समूह के नेतृत्व में 16 दिसंबर को खुलेगा तेजस्वी किसान मार्ट ग्रामीण विकास की दिशा में बड़ा कदम, लक्ष्मी गणेश आजीविका समूह के नेतृत्व में शुरू होगा तेजस्वी किसान मार्ट

(दुद्धी सोनभद्र रिपोर्ट नितेश कुमार)करमा (सोनभद्र)। ग्रामीण क्षेत्र में महिला सशक्तिकरण, स्थानीय उत्पादों के विपणन एवं किसानों को सीधा बाजार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से ग्राम स्तर पर एक वृहद समूह बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से यह घोषणा की गई कि लक्ष्मी गणेश आजीविका महिला स्वयं सहायता समूह के नेतृत्व में तेजस्वी किसान मार्ट का औपचारिक शुभारंभ आगामी 16 दिसंबर को किया जाएगा।

 

बैठक की अध्यक्षता प्रियंका देवी ने की, जबकि संचालन आराधना मौर्या (कोषाध्यक्ष) द्वारा किया गया। बैठक में सचिव अनीता देवी, समूह सखी सीता देवी सहित समूह की अन्य सदस्यों की सक्रिय सहभागिता रही।

 

बैठक में ब्लॉक प्रबंधक जगदीश कुमार, ई. प्रकाश पाण्डेय (तेजस्वी संगठन न्यास) एवं संतोष कुमार (पंचायत मित्र) की गरिमामयी उपस्थिति रही। वक्ताओं ने कहा कि तेजस्वी किसान मार्ट ग्रामीण महिलाओं एवं किसानों के लिए स्थायी बाजार उपलब्ध कराने की दिशा में एक सशक्त माध्यम बनेगा।

 

इस अवसर पर उजागर प्रेरणा संकुल संघ (सरंगा क्लस्टर) की भी महत्वपूर्ण भागीदारी रही। संकुल संघ की अध्यक्ष गीता देवी एवं कोषाध्यक्ष प्रियंका सिंह ने तेजस्वी किसान मार्ट को महिला स्वयं सहायता समूहों की आर्थिक मजबूती के लिए उपयोगी पहल बताया।

 

बैठक में जानकारी दी गई कि तेजस्वी किसान मार्ट के माध्यम से महिला स्वयं सहायता समूहों एवं स्थानीय किसानों द्वारा उत्पादित कृषि उत्पाद, खाद्य प्रसंस्कृत सामग्री, हस्तनिर्मित एवं अन्य स्थानीय उत्पादों की सीधी बिक्री की जाएगी। इससे बिचौलियों की भूमिका समाप्त होगी, उत्पादकों को उनके उत्पादों का उचित मूल्य मिलेगा तथा ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे।

 

लक्ष्मी गणेश आजीविका महिला स्वयं सहायता समूह की ओर से समूह की अध्यक्ष प्रियंका देवी, सचिव अनीता देवी, कोषाध्यक्ष आराधना मौर्या सहित सभी सदस्य — खुशबू देवी, श्वेता तिवारी, सरिता, अंजना कुमारी, रेशमा देवी, सविता देवी एवं प्रिया — ने एकजुट होकर तेजस्वी किसान मार्ट को सफल बनाने का संकल्प लिया।

 

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि 16 दिसंबर को होने वाले शुभारंभ कार्यक्रम को जनभागीदारी के साथ भव्य रूप में आयोजित किया जाएगा। स्थानीय ग्रामीणों ने इस पहल का स्वागत करते हुए इसे ग्रामीण विकास, महिला आत्मनिर्भरता एवं आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में एक सराहनीय कदम बताया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!