किसान नौजवान संघर्ष मोर्चा के संयोजक संदीप मिश्रा ने कृषि मंत्री को संबोधित पत्रक विपणन अधिकारी को सौंपा
सोनभद्र ब्यूरो रिपोर्ट – संतेश्वर सिंह

आज शुक्र वार को किसान नौजवान संघर्ष मोर्चा के कार्यकर्ता मोर्चा के संयोजक संदीप मिश्रा के नेतृत्व में विपणन अधिकारी के कार्यालय पर किसानों को लेकर धरना दिया व कृषि मन्त्री को सम्बोधित पत्रक सहायक विपणन अधिकारी श्री अमित चौधरी जी को दिया जिसमें मोर्चा के संयोजक ने मांग किया कि जो प्रति बिघा मानक दस कुण्टल अस्सी किलो है इसको तत्काल बीस कुण्टल प्रति बिघा किया जाय पिछले वर्ष पैदावार कम होने पर भी सोलह कुण्टल प्रति बिःअ के मानक पर खरीद की गयी थी किन कारणों से इस वर्ष मानक कम किया गया इस तरह की रिपोर्ट बनाने वाले अधिकारी को दण्डित किया जाय तथा मानक प्रति बिघा बिस कुण्टल करते हुए सभी किसानों के हाइब्रिड धान. को शत प्रतिशत क्रय किया जाय अन्यथा किसान नौजवान संघर्ष मोर्चा बड़ा आन्दोलन करेगा किसानों का उत्पीड़न किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा एक तरफ सरकार कह रही है कि सभी किसानों का धान खरीदा जायेगा जबकि धरातल पर किसानों को केवल सत्यापन के नाम पर तो कही रेटिना स्केनिग के नाम पर दौड़या जा रहा जो तत्काल बन्द कर सभी किसानों का धान क्रय केन्द्र पर उतारा जाय आज पत्रक देने वालो में लव चौबे नगेन्द्र पटेल सत्रुधन बिन्द सजय बियार विजय बिन्द दिनेश चेरो परमा पटेल रामू पटेल विजय मौर्य शिव बिन्द व किसान मौजूद रहे।















Leave a Reply