Advertisement

कालांवाली में ‘नो नशा नेशन’ की गूंज

कालांवाली में ‘नो नशा नेशन’ की गूंज

रिपोर्टर इन्द्र जीत स्थान कालावाली
जिला सिरसा

डीएवी स्कूल द्वारा 100 कुंडीय हवन, युवाओं ने लिया नशा मुक्ति का संकल्प, हजारों की मौजूदगी में कार्यक्रम सम्पन्न
: कालांवाली में रविवार को पुरानी अनाज मंडी शेड परिसर आध्यात्मिक ऊर्जा, वेद मंत्रों की ध्वनि और पवित्र आहुति की सुगंध से महक उठा। अवसर था डीएवी पब्लिक स्कूल कालांवाली द्वारा आर्य युवा समाज के सहयोग से आयोजित ‘नो नशा नेशन’ अभियान के अंतर्गत 100 कुंडीय विशाल हवन का, जिसमें नशा मुक्त समाज बनाने का संकल्प पूरे जोश के साथ दोहराया गया। यह आयोजन केवल धार्मिक अनुष्ठान तक सीमित नहीं रहा, बल्कि एक सामाजिक अभियान का रूप धारण कर गया। कार्यक्रम में शामिल हर आयु वर्ग के व्यक्ति बच्चे, युवा, महिलाएं और बुजुर्ग ने नशे के खिलाफ खुलकर अपनी प्रतिबद्धता जताई। 7 दिसंबर 2025 की सुबह जैसे ही घड़ी ने 11 बजाए, पुरानी अनाज मंडी परिसर में वेद मंत्रों की ध्वनि गूंज उठी। 100 कुंड एक साथ प्रज्वलित हुए और पूरे परिसर में एक दिव्य वातावरण बन गया। युवाओं और विद्यार्थियों को विशेष रूप से एकत्रित कर यह संदेश दिया गया कि नशा केवल एक व्यक्ति का नहीं, बल्कि पूरे समाज का विनाश करता है।
स्कूल प्रबंधन का संदेश: 100 कुंडीय हवन


कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीएवी स्कूल की प्रिंसिपल कविता शर्मा ने कहा कि यह हवन केवल धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि समाज में सकारात्मक विचार, पवित्रता और बदलाव का प्रतीक है। उन्होंने कहा बच्चों और युवाओं में पनपती नशे की प्रवृत्ति चिंताजनक है। इसलिए हमने हवन का आयोजन केवल पूजा के रूप में नहीं, बल्कि समाज जागरूकता के रूप में किया है। कविता शर्मा ने यह भी कहा कि डीएवी स्कूल वर्षों से सामाजिक अभियानों में अग्रणी रहा है और आगे भी युवाओं को सही दिशा देने का प्रयास जारी रहेगा।
‘नशे के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई में, कई बड़े गैंग खत्म’: थाना प्रभारी सुनील कुमार :
कार्यक्रम में पहुंचे थाना प्रभारी सुनील कुमार ने मंच से स्पष्ट कहा कि हरियाणा पुलिस नशा तस्करी को जड़ से खत्म करने के लिए लगातार सख्त अभियान चला रही है। उन्होंने बताया कि डीजीपी हरियाणा के विशेष निर्देश और डबवाली पुलिस कप्तान द्वारा जारी सख्त आदेश के बाद क्षेत्र में नशे के खिलाफ बड़े पैमाने पर अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा हमने इलाके में कई जगह छापेमारी कर नशे की सप्लाई रोकने में सफलता पाई है। यह अभियान आगे और तेज किया जाएगा। समाज यदि साथ खड़ा हो जाए तो नशा खुद-ब-खुद खत्म हो जाएगा।
चेयरमैन सुरेश सिंगला रंटी और प्रमुख गणमान्य भी रहे उपस्थित :


कार्यक्रम में डीएवी स्कूल के चेयरमैन सुरेश सिंगला रंटी ने कहा कि युवाओं को नशे से दूर रखना हर नागरिक की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा नशा युवा पीढ़ी को खोखला कर रहा है। स्कूल, समाज और प्रशासन मिलकर ही इसे रोक सकते हैं।
इनके अलावा अनेक गणमान्य लोग कार्यक्रम में शामिल हुए कमेटी मेंबर वेद प्रकाश, राज कुमार आर्य, मार्केट कमेटी चेयरमैन सतपाल पिपली, वाइस चेयरमैन मोहन लाल जिंदल, डीएवी स्कूल प्रिंसिपल कविता शर्मा, समाजसेवी दिनेश गर्ग जैन, मनजीत रत्तेवाल, स्कूल स्टाफ व अध्यापक और सैकड़ों बच्चे एवं अभिभावक उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!