संवाददाता:-
हर्षल रावल
05 दिसंबर, 2025
सिरोही/राज.
__________
श्री वोवेश्वर महादेव मंदिर मठ़ के मठाधीश बने श्री आबू संत सेवा मंडल सिरोही जिला उपाध्यक्ष, लोगों ने दी बधाई एवं शुभकामनाएं।।

________
सिरोही। श्री आबू संत सेवा मंडल के नवनिर्वाचित उपाध्यक्ष महंत श्री रूपपुरीजी महाराज जी ने आबू पर्वत के दत्तात्रेय मन्दिर में पूजा अर्चना किया। इस अवसर पर संत मण्डल के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में महंत व साधु-संतों ने माला पहनाकर व शुभकामनाएं देकर स्वागत किया। इस अवसर पर उन्होंने भगवान दत्तात्रेय के मुख्य मंदिर में पूजा अर्चना करने के पश्चात उन्होंने अन्य देवालय में भी पूजा अर्चना की। इस अवसर पर उन्होंने साधु-संतों से कहा कि संत मंडल ने मुझे जिस विश्वास व आशा के साथ इतनी बड़ा उत्तरदायित्व सौंपा है, उसे मैं उत्तम प्रकार से निर्वाह करूंगा।
संत मंडल का विस्तार एवं विकास करना मेरी पहली प्राथमिकता होगी। सिरोही जिला में संत का मंडल जमीनी स्तर पर मजबूत है, उसे और सक्षम करूंगा। इसके अतिरिक्त आबू संत सेवा मंडल से जुड़े संतों का मार्गदर्शन लेकर निरंतर मंडल व संतों की सेवा करता रहूंगा। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष समेत अन्य सैकड़ों साधु-संत उपस्थित थे।

महंत श्री रूपपुरीजी महाराज जी को जिला उपाध्यक्ष बनाएं जाने पर सिरोही जिला एवं देश के अन्य राज्यों से साधु-संत एवं शिष्यों ने दिया बधाई दी:-
सिरोही जिला में अलग-अलग मंठों के मठाधीश श्री आबू संत सेवा मंडल की सभा में गुरुवार को उपाध्यक्ष की घोषणा की है। जिसमें श्री वोवेश्वर महादेव मंदिर (मठ़) झाड़ोली वीर के मठ़ाधीश को नवनियुक्त जिला उपाध्यक्ष बनाया गया है। झाड़ोली वीर एवं जिला सहित प्रदेश के लोगों का दिन भर संदेशों तांता लगा रहा। इस दौरान मठाधीश को जिले के साधु-संतों ने पुष्प गुच्छ देकर एवं अंग वस्त्र देकर बधाई दिया। इस अवसर पर श्री वोवेश्वर महादेव मंदिर मठ़ झाड़ोली वीर के मठाधीश ने श्री आबू संत सेवा मंडल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मुझे विश्वास है कि आने वाला समय में मंडल को सक्षम बनाने में सफल हो गए। इस कार्य में संतों का भरपूर सहयोग रहेगा।

















Leave a Reply