Advertisement

सोनभद्र -ऑनलाइन गेमिंग की लत में पिसा हारने की वजह से पॉलिटेक्निक छात्र ने लगा ली फांसी

ऑनलाइन गेमिंग की लत में पिसा हारने की वजह से पॉलिटेक्निक छात्र ने लगा ली फांसी

 

गत बुधवार की शाम रॉबर्ट्सगंज थाना क्षेत्र के लोढ़ी स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज के हॉस्टल में प्रथम वर्ष के छात्र द्वारा खुदकुशी किए जाने के मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है……

 

 

 

 

सोनभद्र ब्यूरो रिपोर्ट – संतेश्वर सिंह

सोनभद्र । गत बुधवार की शाम रॉबर्ट्सगंज थाना क्षेत्र के लोढ़ी स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज के हॉस्टल में प्रथम वर्ष के छात्र द्वारा खुदकुशी किए जाने के मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है।

 

मामले का खुलासा करते हुए सीओ सीटी रणधीर मिश्रा ने बताया कि “बलिया निवासी युवराज सिंह (22वर्ष) पुत्र मंटू सिंह का शव बुधवार की शाम कमरे में गमछे के सहारे पंखे से लटकता हुआ मिला था। परिजनों के बलिया से आने के बाद पुरे मामले में उनसे और मृतक के दोस्तों, रूम पार्टनर से बात करने पर यह जानकारी सामने आए कि युवराज सिंह ऑनलाइन गेम खेलता था, गेम में उसकी रुचि बढ़ती गई और वह क्रिकेट में भी पैसा लगाने लगा, ऑनलाइन गेम में पैसा हारने के बाद उसने ऐसा कदम उठा लिया और फांसी लगाकर जान दे दी। वहीं दोस्तों ने बताया कि बीते दो महीने से वह काफी परेशान रहता था ऑनलाइन हुए में पैसा हारने के बाद वह डिप्रेशन में चला गया और उसने ऐसा खौफनाक कम उठा लिया।”

 

 

बताते चलें कि बुधवार की शाम ज़ब पॉलिटेक्निक परीक्षा देकर लौटे तो छात्रों ने युवराज का शव गमछे के सहारे पंखे से लटकता देख शोर मचाना शुरू कर दिया, शोर-शराबा सुनकर कॉलेज प्रबंधन और वार्डन घटना स्थल पर दौड़े। कॉलेज प्रबंधन ने इसकी सुचना तत्काल पुलिस को दी। सुचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जाँच पड़ताल में जुट गई थी।

 

युवराज की यह आत्महत्या सिर्फ एक घटना नहीं, बल्कि एक चेतावनी है कि कैसे ऑनलाइन गेम बच्चों और युवाओं के मानसिक स्वास्थ्य पर गंभीर असर डाल रहा है। गेमिंग की लत से छात्र मानसिक रूप से अकेले हो जाते हैं। बार-बार हारने पर वे अवसाद में चले जाते हैं। आर्थिक नुकसान होने पर आत्महत्या जैसे कदम उठा लेते हैं।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!