Advertisement

सोनभद्र -राम नाम की लूट है लूट सके तो लूट ,बड़ेला में बन रहेअतिरिक्त कक्ष के निर्माण में मानक की उड़ा दी धज्जियां।

राम नाम की लूट है लूट सके तो लूट ,बड़ेला में बन रहेअतिरिक्त कक्ष के निर्माण में मानक की उड़ा दी धज्जियां।

 

सोनभद्र ब्यूरो रिपोर्ट – संतेश्वर सिंह

 

सोनभद्र, नगवाँ विकासखंड के ग्राम बड़ेला में बनाए जा रहे अतिरिक्त कक्ष के निर्माण में व्यापक अनियमितता बरती जा रही है।

सामग्रियों में गुणवत्ता के कमी के साथ ही भूकंपरोधी भवन के निर्माण में खुलेआम मानक की धज्जियां उड़ा दी गई है।

इन दिनों नगवाँ विकासखंड का शिक्षा विभाग अपनी मनमानी व अनियमितताओं को लेकर लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। इस दौरान विद्यालय परिसर में जहां भी अतिरिक्त कक्ष का निर्माण हो रहा है या अन्य मद में गए धन का जो कार्य करना है उसे सिर्फ दोनों हाथ लूटने में संबंधित अधिकारी और कर्मचारी लगे हुए हैं। ऐसा ही एक मामला बड़ेला उच्च प्राथमिक विद्यालय परिसर में बन रहे अतिरिक्त कक्ष का सामने आया है जो मानक के विपरीत है। हो रहे निर्माण कार्य मे भवन भूकंपरोधी होना चाहिए, भूकंपरोधी भवन के कुछ मानक हैं जैसे दरवाजे पर जैम्बस होना चाहिए लेकिन दोनों दरवाजों पर जैम्बस नहीं है, इसी तरह खिड़की पर भी जैम्बस होना चाहिए लेकिन खिड़की पर भी जैम्बस नहीं है। पिलरों में 16 एमएम की 6 सरिया होनी चाहिए जबकि ऐसा कुछ भी नहीं है मौके पर 12 एमएम की केवल चार सरिया ही लगी है, प्लिंथ बीम में 16 एमएम की सरिया के बजाय उसमें भी 12 एमएम की सरिया लगी है इतना ही नहीं बालू की जितनी मात्रा होनी चाहिए उसे कम करके सीमेंट के साथ भक्सी का प्रयोग किया गया है। ईटों की सारी चुनाई इसी तरह की गई है, इसी तरह इट का भी प्रयोग जो किया गया है वह मानक के विपरीत है दो एवं तीन नंबर की ईट भवन निर्माण में प्रयुक्त की गई है।

चुकी बढ़ैला गांव जनपद के पूर्वी सीमा का अंतिम गांव है ऐसे में वहां अधिकारी जांच के नाम पर सिर्फ कागजी कोरम पूरा करते हैं इस स्थिति में उस क्षेत्र में होने वाले संपूर्ण कार्यों में व्यापक रूप से भ्रष्टाचार किया जा रहा है। उसी ग्राम पंचायत में भी पंचायत स्तर पर कराए गए कई कार्यो में व्यापक अनियमितताएं देखने को मिली। विद्यालय भवन निर्माण के संबंध में जब निर्माण करने वाले अध्यापक गौरव कुमार से संपर्क का प्रयास किया गया तो उनके द्वारा बताया गया कि, एस आई आर में प्रशिक्षण के लिए सदर तहसील बुलाया गया है मैं वहीं पर हूं।

गौरव कुमार का कहना था कि इलाका काफी दुरूह व दुर्गम है ऐसे में सामग्री ले जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है उन्होंने कहा कि मानक के अनुरूप भवन का निर्माण कराया जा रहा है खंड शिक्षा अधिकारी से जब संपर्क का प्रयास किया गया तो उनका नेटवर्क कवरेज क्षेत्र से बाहर बताया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!