Advertisement

यातायात अभियान एवं दिव्यांगजन दिवस पर ग्राम तीगांव में किया गया जागरूकता कार्यक्रम

यातायात अभियान एवं दिव्यांगजन दिवस पर ग्राम तीगांव में किया गया जागरूकता कार्यक्रम

संवाददाता धनंजय जोशी
ब्यूरो चीफ धनंजय जोशी

पांढुरना – पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार चल रहे यातायात जनजागरुकता विशेष अभियान के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पांढर्णा श्री सुन्दर सिंह कनेश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पांढुर्णा श्री नीरज कुमार सोनी के निर्देशन में प्रतिदिन यातायात अभियान आयोजित किया जा रहा है।

इसी क्रम में आज थाना पांढुर्णा के ग्राम तीगांव में वृद्धजन एवं युवाओं को निरीक्षक संध्यारानी सक्सेना, प्रभारी महिला प्रकोष्ठ एवं निरीक्षक आकांक्षा सहारे, यातायात प्रभारी द्वारा यातायात विशेष अभियान के तहत जागरूक किया गया।
इस दौरान उपस्थित ग्रामीणों को यातायात नियमों, वाहन चलाते समय सीट बेल्ट एवं हेलमेट के उपयोग, सीपीआर, महिला संबंधी अपराधों की रोकथाम, सतर्कता, साइबर फ्रॉड, नशामुक्ति अभियान, बाल मित्र योजना एवं राहवीर योजना की विस्तृत जानकारी दी गई।


छात्र-छात्राओं को बताया गया कि दुर्घटना के समय घायलों की सहायता करने वाले व्यक्तियों को कानूनी सुरक्षा प्रदान की जाती है और उन्हें किसी भी प्रकार की पुलिस कार्रवाई से डरने की आवश्यकता नहीं है।
दिव्यांगजन दिवस के उपलक्ष्य में निरीक्षक संध्यारानी सक्सेना द्वारा साइबर माध्यम से होने वाले फ्रॉड के संबंध में जागरूक किया गया। अनजानी लिंक पर क्लिक करने, ओटीपी शेयर करने एवं संदिग्ध कॉल से सावधान रहने की जानकारी दी गई।
साथ ही छात्रों को नशामुक्ति, महिला सम्मान, उनके अधिकारों, करियर व सुरक्षा संबंधी कानूनों की जानकारी प्रदान की गई।

शासन द्वारा महिलाओं और बच्चियों के लिए चलाई जा रही लाभकारी योजनाओं एवं हेल्पलाइन नंबर—
1090 (महिला हेल्पलाइन), 112 (आपातकालीन सेवा), 1098 (चाइल्ड हेल्पलाइन), 1930 (सायबर फ्रॉड हेल्पलाइन) के बारे में अवगत कराया गया।

कार्यक्रम में निरीक्षक संध्यारानी सक्सेना, निरीक्षक आकांक्षा सहारे, ग्रामवासी, युवा एवं पुलिस स्टाफ उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!