मुख्यमंत्री जनदर्शन एवं मुख्यमंत्री जनशिकायत का एक भी आवेदन निराकरण हेतु लंबित नहीं होना चाहिए,
वरिष्ठ नागरिकों का वय वंदना कार्ड बनाने लगाएं विशेष शिविर,
आवास सहित सभी निर्माण कार्यों में गति लाते हुए तय सीमा में कराएं पूर्ण,
प्रत्येक शनिवार-रविवार को धान खरीदी केंद्रों का सत्यापन प्रतिवेदन प्रस्तुत करें नोडल अधिकारी,

सूरज यादव, गौरेला पेंड्रा मरवाही, 02 दिसम्बर 2025/ साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मंडावी ने जनसमस्याओं एवं जनशिकायतों के निराकरण की विभागवार समीक्षा की। कलेक्टर जनदर्शन के 155 आवेदन, मुख्यमंत्री जनशिकायत के 33 आवेदन, मुख्यमंत्री निवास जनदर्शन के 26 आवेदन और पीएमओ पोर्टल में 16 तथा ई-समाधान पोर्टल में 1 आवेदन का निराकरण लंबित होने पर कलेक्टर ने संबंधित विभागों से कहा कि आवेदनों का परीक्षण कर तत्काल निराकृत करें, मुख्यमंत्री जनदर्शन एवं मुख्यमंत्री जनशिकायत का एक भी प्रकरण निराकरण हेतु लंबित नहीं होना चाहिए। उन्होंने आयुष्मान भारत के तहत 70 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों का वय वंदना कार्ड बनाने के लिए विशेष शिविर लगाने तथा वरिष्ठ नागरिकों की जानकारी के लिए पेंशनर्स एसोसिएशन से संपर्क करने कहा। उन्होंने निर्माण विभागों को आवास सहित सभी निर्माण कार्यों में गति लाते हुए समय-सीमा में निर्माण कार्य पूर्ण करने और सभी जनपद सीईओ को जीर्ण हो चुके अनुपयोगी भवनों को प्रक्रिया का पालन करते हुए डिसमेंटल कराने कहा।

कलेक्टर ने धान खरीदी व्यवस्था की देखरेख एवं समीक्षा के लिए नियुक्त नोडल अधिकारियों को प्रत्येक शनिवार-रविवार को धान खरीदी केंद्रों का निरीक्षण कर सत्यापन प्रतिवेदन भेजने कहा। उन्होंने कहा कि समर्थन मूल्य पर धान खरीदी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता का कार्य है, निरीक्षण के दौरान गेट पास ऐप में फोटो के साथ किसानों की प्रवेश एंट्री, रकबा समर्पण, केंद्र में संधारित होने वाले पंजियों का निरीक्षण, व्यवस्थाओं आदि का सतत निरीक्षण करने अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने लीड बैंक के मुख्य प्रबंधक को निर्देशित किया कि पशुधन विकास, उद्यानिकी एवं मछली पालन विभाग द्वारा बैंकों को भेजे गए केसीसी प्रकरणों को बैंकर्स अनावश्यक रूप से अपने पास नहीं रखें, पात्रता होने पर शीघ्रता से स्वीकृत करें, अपात्र होने की स्थिति में कारण बताते हुए प्रकरण वापस भेजें। उन्होंने सभी जिला अधिकारियों को ऐसे बैंक खाते, जिसमें 10 वर्षों से लेनदेन नहीं हुआ है और यदि उस खाते में राशि है, तो उसे समर्पित कराकर बंद कराने के लिए विशेष रूचि लेते हुए एक सप्ताह के भीतर यह कार्य अनिवार्य रूप से कर लेने के लिए कहा।

कलेक्टर ने पीएम जनमन योजना के तहत सभी हितग्राहियों को संतृप्त करने, जिन बसाहटों में पाईप लाईन से पानी नहीं पहुंच रहा है, वहां हैंडपंप खनन कराने एवं रोजगार-स्वरोजगार हेतु कौशल प्रशिक्षण दिलाने कहा। उन्होंने उज्जवला गैस कनेक्शन के लिए प्राप्त आवेदनों का केवाईसी सत्यापन कराने, सामाजिक सुरक्षा पेंशन का भुगतान डीबीटी के माध्यम से कराने के लिए खाते में आधार एवं मोबाइल नंबर सीडिंग कराने, वन अधिकार पट्टा धारक की मृत्यु होने पर फौती-नामांतरण पोर्टल में अपलोड करने, बकाया राजस्व वसूली, रूटिन की सभी फाईलें ई-ऑफिस के माध्यम से उन्हें भेजने कहा। उन्होंने सभी जिला अधिकारियों को नियमित रूप से स्कूलों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण करने के साथ ही विभिन्न लंबित प्रकरणों को त्वरित रूप से निराकृत करने निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ मुकेश रावटे, प्रभारी अपर कलेक्टर अमित बेक, संयुक्त कलेक्टर दिलेराम डाहिरे, एसडीएम पेण्ड्रारोड विक्रांत अंचल, एसडीएम मरवाही देवेन्द्र सिरमौर सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।


















Leave a Reply