ऑटो और कार की टक्कर में आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल
कृष्ण कुमार छाबड़ा
पलवल-01 दिसम्बर

पलवल सोहना मार्ग पर एक सड़क दुर्घटना में आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए हादसा इतना गंभीर था कि मौके पर चीख़ पुकार मच गई।
पलवल में अक्सर अवैध रूप से सवारियां भरने वाले वाहन चालक तो लापरवाही से वाहन चलाते ही हैं तो वही सवारियां भी जल्दी अपने गंतव्य पर पहुंचने के चक्कर में ऐसे अवैध वाहनों में बैठकर अपनी जान जोखिम में डालते हैं ऐसे ही एक मामले में
पलवल सोहना मार्ग पर घुगेरा मोड़ के निकट एक ऑटो और कार की टक्कर में ऑटो सवार सवारी के साथ-साथ कर सवार भी गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया गया है कि ऑटो चालक सड़क पर सवारी को उतार कर किराया ले रहा था । इस हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। घायलों को पलवल के नागरिक अस्पताल एवं निजी अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया। ऑटो सवार एक अध्यापिका पूनम देवी ने बताया की ऑटो रोककर एक सवारी ऑटो चालक को किराया दे रही थी की एकाएक तेज आवाज आई और कुछ भी दिखाई देना बंद हो गया। वही इस हादसे की वजह नीलगाय भी बताई जा रही है बताया जा रहा है कि एक एक नील गाय के सामने आने से कार चालक संभाल नहीं पाया। वही यह भी बताया गया है कि ऑटो में दर्जन भर से भी ज्यादा सवारियां भरी हुई थी। हालांकि पुलिस जांच के बाद ही हादसे की हकीकत सामने आ पाएगी। बरहाल आम जन को यह सोचना चाहिए की अवैघ वाहन की सवारी जानलेवा हो सकती है। बता दे की ऑटो की सवारी अगर करनी हो तो केवल शहर के अंदर तक ही सीमित रहनी चाहिए और वही दूर के सफर के लिए केवल सरकारी बसों का ही चुनाव करना चाहिए अन्यथा जो ईको गाड़ियां पलवल में अवैध रूप से सवारियां भर रही है वह भी किसी हादसे का कारण बन सकते हैं क्योंकि सवारी की होड़ में उनकी लापरवाही का खामीयाजा सवारी को ही उठाना पड़ेगा।



















Leave a Reply