कुलदीप शर्मा जी और उनकी पुत्री तानिया शर्मा सामाजिक कार्यकर्ता ने पत्रकार Arfaz Ahmed Daing की सहायता करके भाईचारे की मिसाल पैदा की
Reporter- Rajesh Kumar Sharma
JAMMU CITY JAMMU KASHMIR

News- जम्मू 30 नवंबर( राजेश शर्मा) जम्मू शहर जेडीए विभाग द्वारा पत्रकार अरफाज अहमद Daing जी का घर तोड़ दिया गया जो की तीन मरला में बना था, उनका परिवार 40 साल से घर में रह रहा था अचानक सारा परिवार सड़क पर आ गया l इस सारे मामले को देखते हुए जम्मू के रहने वाले कुलदीप शर्मा जी और उनकी पुत्री तानिया शर्मा जी जो की सामाजिक कार्यकर्ता है उन्होंने आकर पत्रकार जी को पांच मरला प्लाट दिया सहायता के लिए मकान बनाने के लिए आज के युग में कुलदीप शर्मा जी ने हिंदू मुस्लिम भाईचारे की जम्मू कश्मीर में मिसाल पैदा की है l पत्रकार अरफाज अहमद Daing The News Sehar से पत्रकारिता करते हैं बहुत अच्छे पत्रकार हैं अक्सर गरीब लोगों की आवाज बनते हैं, जम्मू के सभी पत्रकारों ने इस घटना की जांच की मांग की है सरकार से जल्दी ही इस विषय पर जांच शुरू हो जाएगी सारा देश कुलदीप शर्मा और उनकी पुत्री तानिया शर्मा जी की तारीफ कर रहा है इस महान काम के लिए हमारा अपना देश है हम सबको भाईचारे से रहना चाहिए इससे प्रेरणा मिलती हैl


















Leave a Reply