एएनएम पर लगा अबैध वसूली करने का आरोप, पीड़ित ने किया प्रदर्शन
(दुद्धी सोनभद्र रिपोर्ट नितेश कुमार)
कोन / सोनभद्र – नव सृजित विकास खण्ड के पीपरखाड़ एएनएम सेंटर के एएनएम सिंधु देवी पर पांडुचट्टान के महिलाओं ने लगाया अबैध धन वसूली और अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने के संबंध में पीड़ित पूजा देवी सहित अन्य महिलाओं ने मुख्य चिकित्साधिकारी को पंजीकृत पत्र भेजकर जोरदार प्रदर्शन करते हुए उन्होंने मांग किया है ऐसे एएनएम के खिलाफ कठोर कार्रवाई कराना सुनिश्चित की जाए ताकि गरीब महिलाएं आर्थिक शोषण से बच सकें।पूजा , रीता, मालो देवी ने संयुक्त रूप से कहा कि कार्यरत एएनएम सिंधु द्वारा डिलीवरी के नाम पर धमकी देते हुए अबैध धन वसूली की गयी और उनके द्वारा धमकी दी गयी कि बच्चों को मिलने वाला सरकारी लाभ से वंचित कर दिया जायेगा। मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय लोगों ने बताया कि एएनएम सिंधु देवी के ऊपर विगत वर्ष पूर्व अबैध धन वसूली का आरोप लगा था जिस पर विभाग द्वारा ओबरा तहसील अंतर्गत स्थानांतरण किया गया था किन्तु अपने प्रभाव के चलते पुन: वापसी पीपरखाङ केन्द्र पर करवा ली। बतातें चलें कि पीड़ित महिलाओं पर एक तो उनके घर में असामयिक मौत से नहीं उबरे कि एएनएम द्वारा मानसिक उत्तपीड़न व आर्थिक शोषण किया गया। प्रदर्शन में मुख्य रूप से पार्वती, विन्दु, सुगवंति, काली, कुन्ती सीमा देवी रहे। इस बावत मुख्य चिकित्साधिकारी ने कहा कि जो भी दोषी होगा जाँच कराकर अवश्य कार्रवाई सुनिश्चित करायी जायेगी।


















Leave a Reply