संवाददाता धनंजय सिंह जनई रायबरेली
विनीत सिंह हत्याकांड में आया नया मोड़ पीड़ित के भाई पिंकू सिंह मिले एसपी आफिस में

चन्दापुर रायबरेली, थाना क्षेत्र के ओया गांव विनीत सिंह हत्याकांड में आया आया नया मोड मृतक के भाई पिंकू सिंह ने आज एसपी आफिस रायबरेली में दिया प्रार्थना पत्र इस हत्या और कुछ लोगों के शामिल होने का जताया अंदेशा विजय प्रकाश यादव पुत्र शिव मोहन निवासी हसनगंज को भी हत्या में शामिल होने की आशंका जताई कुछ यह मामला प्रधानी के चुनाव की तरफ भी इशारा कर रहा है क्यों की मृतक का भाई ग्राम प्रधान के खिलाफ अप्लीकेशन डाला करता था अब देखना है इसमें चन्दापुर पुलिस क्या एक्शन लेती है















Leave a Reply