Advertisement

भीलवाड़ा में पूर्व मंत्री रामलाल जाट ने जिला अध्यक्ष का पदभार ग्रहण किया कार्यकर्ताओं मे दिखा उत्साह

सत्यार्थ न्यूज़ भीलवाड़ा

अब्दुल सलाम रंगरेज

भीलवाड़ा में पूर्व मंत्री रामलाल जाट ने जिला अध्यक्ष का पदभार ग्रहण किया कार्यकर्ताओं मे दिखा उत्साह

भीलवाड़ा
राजस्थान में संगठन सृजन कार्यक्रम के तहत पर्यवेक्षकों द्वारा रायशुमारी के बाद
45 जिला अध्यक्षों की सूची जारी हुई है। जिसमें भीलवाड़ा ग्रामीण से रामलाल जाट को जिला अध्यक्ष पद हेतु जिम्मेदारी सौंपी गई है।
आज गुरुवार को भीलवाड़ा में ग्रामीण कांग्रेस जिला अध्यक्ष के पदभार ग्रहण हेतु कांग्रेस कमेटी कार्यालय में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें शुभ मुहूर्त में पूर्व मंत्री रामलाल जाट ने 12:15 बजे मंत्रोच्चारण के साथ पदभार ग्रहण किया।
कार्यकर्ताओं के साथ रामलाल जाट कांग्रेस कार्यालय में गाजे बाजे के साथ पहुंचे। जहां पर कार्यकर्ताओं ने उत्साह के साथ रामलाल जाट जिंदाबाद और कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद के नारे लगाए। पूरे जिले के ग्रामीण क्षेत्र से लोग इस कार्यक्रम में पहुंचे। दूर-दूर से आए हुए कार्यकर्ताओं के साथ पंचायत समिति सदस्य,सरपंच, एनएसयूआई के कार्यकर्ता, कांग्रेस सेवादल, महिला कांग्रेस, सभी संगठनों ने रामलाल जाट का माला एवं साफा बंधवाकर अभिनंदन किया गया।
नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष जाट ने कहा कि उनका कोई व्यक्तिगत एजेंडा नहीं है और वे पार्टी के एजेंडा को ही प्राथमिकता देंगे। मेरा कोई ग्रुप नहीं है मेरा ग्रुप खड़गे जी और राजीव गांधी जी का ग्रुप है।उन्होंने स्पष्ट किया कि सबके साथ मिलकर कांग्रेस को मजबूत करा उनका मुख्य उद्देश्य होगा।

जाट ने कहा कि वर्तमान समय में लोकतंत्र को कमजोर करने का प्रयास किया जा रहा है और इसे सुरक्षित एवं मजबूत रखना कांग्रेस की प्राथमिक जिम्मेदारी होगी।
उन्होंने कहा कि पार्टी को मजबूत करने के लिए बूथ को मजबूत करना पड़ेगा। बूथ स्तर तक के सभी कार्यकर्ताओं को कांग्रेस से जोड़ा जाएगा ताकि पार्टी को फिर से पार्टी को मजबूत किया जा सके।
उन्होंने कहा कि जिले के प्रत्येक ग्राम पंचायत में जनसुनवाई का कार्यक्रम रखा जाएगा एवं सभी पंचायत में पदयात्रा करके उनकी समस्याओं का निराकरण किया जाएगा। उन्होंने भरोसा दिलाया कि कांग्रेस की नींव को मजबूत कर लोकतांत्रिक मूल्यों और संविधान की सुरक्षा में योगदान दिया जाएगा।उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे पार्टी के उद्देश्यों और योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने में सहयोग करें और संगठन को एकजुट करने में सक्रिय भूमिका निभाए।
जिला अध्यक्ष बनाए जाने की घोषणा के बाद से ही कार्यकर्ताओं में उत्साह देखा जा रहा था। उनके पहुंचते ही स्वागत की होड़ सी लग गई। इस अवसर पर
निवर्तमान कांग्रेस जिला अध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी ,कैलाश व्यास ,ओम नराणीवाल, ,हगामीलाल मेवाड़ा, कुं.प्रदीप कुमार सिंह, गायत्री देवी शर्मा, अनिल डांगी ने भी संबोधित किया और नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष रामलाल जाट को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।


निवर्तमान जिला अध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमको कांग्रेस को फिर से मजबूत करना है एवं भीलवाड़ा जिले की सातों विधानसभा सीटों को कांग्रेस की झोली में डालना है। कांग्रेस पार्टी 36 कौम को साथ लेकर चलने वाली पार्टी है।इसके लिए बूथलेवल तक के लोगों को घर घर जाकर कांग्रेस की योजनाएं बताकर फिर से मजबूत करना होगा। वोट चोरी को लेकर उन्होंने कहा कि वोटर लिस्ट पुनरीक्षण कार्यक्रम में बीएलओ के साथ रहकर सही तरीके से फॉर्म भरवाए कोई भी इस फार्म से वंचित न रहे।
सभी ने मिलकर रामलाल जाट को नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं दीं। और संगठन को मजबूत करने का संकल्प भी जताया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!