खाटूश्याम मन्दिर का दूसरा पाटोत्सव 2 दिसम्बर को, भव्य भण्डारा प्रसादी का होगा वितरण
अंजड:- नगर के सबसे प्रतिष्ठित व ख्याति प्राप्त श्री खाटूश्याम मन्दिर का पाटोत्सव पर्व (स्थापना वार्षिक महोत्सव) दिनांक 2 दिसम्बर, मंगलवार को भक्ति भाव व श्रद्धापूर्वक मनाया जाएगा।
संयोग से आयोजन के एक दिन पूर्व एक दिसम्बर सोमवार को मोक्षदा एकादशी भी आ रही है उस दिन भी मन्दिर में भीड़ जुटेगी।
स्थापना दिवस के अवसर पर श्याम मन्दिर में कई धार्मिक अनुष्ठान सम्पन्न किये जाएंगे साथ ही विशाल भण्डारा का आयोजन किया जाएगा जिसमे लगभग 15 हजार से अधिक भक्तजन दर्शन लाभ लेकर भोजन प्रसादी ग्रहण करेंगे।
इस हेतु श्याम सेवा ट्रस्ट एवं श्याम मन्दिर समिति की बैठकों का दौर जारी है व विभिन्न प्रकार की समितियों का गठन कर सेवादारों को कार्यभार सौंपा गया है।
∑
उल्लेखनीय है कि नगर के बसस्टैंड के समीप श्री खाटूश्याम कॉलोनी में क्षेत्र का सबसे बड़ा श्याम मन्दिर स्थित है। यहां श्याम बाबा भव्य रूप में विराजित है वही मन्दिर में श्री पशुपतिनाथ महादेव के अलावा श्री सालासर बालाजी हनुमानजी श्री राम दरबार, श्री कृष्ण दरबार व माता अंजनी के साथ विराजित है।
यहां प्रत्येक एकादशी पर 20 से 25 हजार श्रद्धालुओ का जनसैलाब उमड़ता है। यहां प्रत्येक पर्व जैसे दीपावली, महाशिवरात्रि, मकर सक्रांति, फागुन महोत्सव, बसन्तपंचमी पर्व, होली पर फागमहोत्सव, श्रावण माह, गणेश चतुर्थी, नवरात्रि पर्व सहित आदि पर्व हर्षोउल्लास के साथ मनाए जाते है।
स्थापना का दूसरा वर्ष:-
समिति सदस्यों ने बताया कि नवनिर्मित श्री श्याम मन्दिर मर श्याम बाबा एवं सभी देवी देवताओं की स्थापना 2 दिसम्बर 2023 को हुई थी पिछले वर्ष भी यहां तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित कर विशाल भण्डारा प्रसादी का आयोजन किया गया था तथा इस साल दूसरे वर्ष भी विभिन्न प्रकार के आयोजन सम्पन्न करवा कर भण्डारा प्रसादी वितरित की जाएगी।
यह होंगे आयोजन:-
दो दिसम्बर, मंगलवार को सुबह 5 बजे से पण्डित बसंत शर्मा द्वारा वैदिकमंत्रोच्चार के साथ श्याम बाबा व सभी देवी देवताओं का विशेष पूजन अर्चन किया जाएगा।
श्याम बाबा का देशी व विदेशी प्रजाति के फूलों एवं मनमोहक वागा से भव्य व आकर्षक श्रंगार किया जाएगा।
सुबह 7:30 बजे मंगला आरती की जाएगी सुबह 11 बजे 56 प्रकार के व्यंजनों का भोग लगाकर भोग आरती की जाएगी। तथा शाम 4 बजे श्याम बाबा को भण्डारा प्रसादी का भोग लगाकर कन्या पूजन व कन्या भोज के बाद मन्दिर के समीप मैदान पर भव्य भण्डारा प्रसादी का वितरण किया जाएगा जो देर रात्रि तक चलेगा।
वही शाम को 6:30 बजे संगीतमय महाआरती की जायेगीं।
आयोजन से एक दिन पूर्व मोक्षदा एकादशी पर एवं पाटोत्सव के दिन श्याम बाबा का दोनों दिन अलग-अलग श्रंगार किया जाएगा।
सब्जी पूड़ी की बनेगी प्रसादी:-
2 दिसम्बर, मंगलवार को भण्डारा प्रसादी शाम 4 बजे से शुरू की जाएगी व भक्तों के लिए मिक्स सब्जी व पूड़ी परोसी जाएगी तथा नुक्तिदाने की महाप्रसादी जो मन्दिर से दर्शन पश्चात भक्तों को बांटी जाएगी।
भण्डारा प्रसादी में महिला एवं पुरुषों की अलग-अलग बैठक व्यवस्था की जाएगी।
तैयारियां जोरों पर:-
आयोजन को लेकर भक्तों द्वारा तैयारियां जोर शोर से की जा रही है।
भोजन प्रसादी को तैयार करने हेतु भोजन शाला का निर्माण किया जाएगा तथा 7 से 8 भट्टियां बनाई जा रही है।
वही मैदान की जेसीबी मशीन से साफ- सफाई की गई है।
वाहनों की पार्किंग व्यवस्था हेतु मन्दिर के पीछे खेत में मैदान बनाकर तैयार किया जा रहा है।
साथ नगर सहित आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रो में चार पहिया वाहन द्वारा एनाउंसमेंट कर भक्तों को आमंत्रित किया जाएगा।
श्याम सेवा समिति ने नगर सहित आस-पास के ग्रामीण क्षेत्र की जनता से अधिक से अधिक संख्या में पधारकर पुण्यलाभ लेने का आवाहन किया है।
















Leave a Reply