खंडार रिपोर्टर भगवान शर्मा जिला सवाईमाधोपुर राजस्थान
दो दिवसीय मल्टीमीडिया प्रदर्शनी का कैबिनेट मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीना ने किया उद्घाटन

सत्यार्थ न्यूज़- सवाई माधोपुर: वंदे मातरम गीत संस्कृत भाषा में बंकिम चन्द चटर्जी द्वारा बनाया गया था। इस गीत के जरिए देश की आजादी को लेकर वंदे मातरम गीत गाते हुए बहुत लोग शहीद हो गए। इस गीत ने देश के क्रान्तिकारियों को देश प्रेम एवं देश को आजादी दिलाने के लिए प्रेरित किया। इस गीत के 150 साल होने के बाद भी आज भी हम गाते है तो स्वतः ही राष्ट्रभक्ति के भाव पैदा हो जाते है। यह विचार आज भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले केंद्रीय संचार ब्यूरो क्षेत्रीय कार्यालय सवाई माधोपुर की ओर से शहीद कैप्टन रिपुदमन राजकीय महाविद्यालय सवाई माधोपुर के सभागार में भारत का गणतंत्र-एक सुनहरी यात्रा एवं वंदे मातरम राष्ट्रीय गीत के 150 बर्ष ,भारतीय सविंधान की 75 बर्ष की यात्रा विषयों पर केंद्रित दो दिवसीय मल्टी मीडिया प्रदर्शनी के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए राजस्थान सरकार के उद्यानिकी, ग्रामीण विकास एवं आपदा प्रबंधन केबिनेट मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीना ने व्यक्त किए। प्रारम्भ में मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीना ने प्रदर्शनी का फीता काटकर एवं दीप प्रज्जवलित कर विधिवत रूप से प्रदर्शनी का उद्घाटन किया।
उन्होने कहा की यह गीत राष्ट्रभक्ति के भाव पैदा करता है और हमे प्रेरणा देता है की हमारा देश अखण्ड बना रहे इसके लिए देश के प्रत्येक व्यक्ति को प्रेरित करता हे। उन्होने कहा की सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के केन्द्रीय संचार ब्यूरो-क्षेत्रीय कार्यालय, सवाई माधोपुर द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी में देश की आजादी से लेकर आज तक देश में सरकारों द्वारा किये गये विकास कार्याे एवं उपलब्धीयों को बेहतर तरिके से दर्शाया गया है। उन्होने कहा कि इस प्रदर्शनी में भारत का गणतंत्र-एक सुनहरी यात्रा एवं वंदे मातरम राष्ट्रीय गीत के 150 वर्ष के साथ-साथ भारतीय सविंधान की 75 बर्ष की यात्रा को अनेक माध्यमों से प्रस्तुत किया है। उन्होेने छात्र/छात्राओं से कहा कि इस प्रदर्शनी में दी गई जानकारी को ग्रहण कर उनसे फायदा उठाये। उन्होंने कहा कि हमारे देश का संविघान विश्व का सबसे बडा लिखित संविधान है जिसमें देश के सभी वर्गाे को अपनी बात कहने की स्वतंत्रता दी गई है लेकिन संविधान में कुछ कर्तव्य भी निर्धारित किये है, उनकी पालना करना हम सभी का परम कर्तव्य है। उन्होने इस अवसर पर सरदार वल्लभभाई पटेल एवं लाल बहादुर शास्त्री द्वारा देश की एकता एवं विकास के लिए किये गये कार्याे का उल्लेख करते हुए छात्र एवं छात्राओ एवं आम नागरिको से राष्ट के निर्माण में भागीदारी निभाने पर बल दिया।
प्रारम्भ में केंद्रीय संचार ब्यूरो, क्षेत्रीय कार्यालय कोटा एवं सवाई माधोपुर के सहायक निदेशक आर.एल. मीणा ने सभी का स्वागत करते हुए बताया कि यह प्रदर्शनी केंद्र सरकार की योजनाओ एवं वंदे मातरम राष्ट्रीय गीत के 150 बर्ष ,भारतीय सविंधान की 75 बर्ष की यात्रा विषयों पर केंद्रित है।प्रदर्शनी के दौरान भारत का गणतंत्र -एक सुनहरी यात्रा एवं वंदे मातरम राष्ट्रीय गीत के 150 बर्ष ,भारतीय सविंधान की 75 बर्ष की यात्रा विषयों पर आधारित विभिन्न प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गईं। जिनमें स्कूली विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम के अंत में इन प्रतियोगिताओं के विजेताओं को अतिथियों द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विभिन्न सरकारी विभागों के अधिकारियों ने भी आमजन को अपने विभाग की महत्वपूर्ण योजनाओं और उपलब्धियों के बारे में जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम में विभाग के कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति देकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। भारत का गणतंत्र-एक सुनहरी यात्रा एवं वंदे मातरम राष्ट्रीय गीत के 150 बर्ष ,भारतीय सविंधान की 75 बर्ष की यात्रा पर आयोजित कार्यक्रमों की श्रृखंला में गुरूवार को राजकीय महाविधालय में जागरूकता रैली निकाली गई।
रैली को जिला प्रमुख सुदामा देवी, सहायक निदेशक रामेश्वर लाल मीणा, राजकीय महाविधालय के प्राचार्य गोपाल सिंह एवं राजकीय गर्ल्स महाविद्यालय के प्रिसिपल धीरेन्द्र सिंह, सवाई माधोपुर के क्षेत्रीय प्रचार सहायक नेमीचंद मीणा एवं प्रेम सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उद्घाटन कार्यक्रम में जिला प्रमुख सुदामा देवी, नगर परिषद सभापति सुनील कुमार तिलकर, राजकीय महाविधालय के प्राचार्य गोपाल सिंह एवं राजकीय गर्ल्स महाविद्यालय के प्रिसिंपल धीरेन्द्र सिंह तथा युवा एवं खेल बिभाग राजस्थान सरकार के उप सचिव विक्रम गुप्ता ने भी अपने विचार व्यक्त किए।


















Leave a Reply