Advertisement

पुलिस अधीक्षक पहुंचे थाना बुढ़ेरा—जनसंवाद कार्यक्रम में समस्याएँ सुनकर दिए तत्काल समाधान के निर्देश

पुलिस अधीक्षक पहुंचे थाना बुढ़ेरा—जनसंवाद कार्यक्रम में समस्याएँ सुनकर दिए तत्काल समाधान के निर्देश

जनसंवाद चौपाल का प्रभाव—शिकायतों में 32% की कमी, एसपी श्री मंडलोई की पहल सफल

कार्यक्रम के दौरान प्रतिभाशाली छात्राओं को किया सम्मानित

पुलिस अधीक्षक ने क्षेत्रीय लोगों के साथ थाना परिसर में किया वृक्षारोपण

पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ मनोहर सिंह मंडलोई* के निर्देशन में थाना बुढ़ेरा परिसर में जनसंवाद कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्र के आमजन, जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक एवं पत्रकारगण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे तथा उन्होंने सुरक्षा, कानून-व्यवस्था और जनसेवा से जुड़े महत्वपूर्ण सुझाव साझा किए।

टीकमगढ़ पुलिस की “नवपहल” — जनता के लिए, समाज के लिए

एसपी मंडलोई ने टीकमगढ़ पुलिस की नवपहल के अंतर्गत वर्तमान में संचालित जनकल्याणकारी अभियानों की जानकारी देते हुए कहा कि पुलिस का उद्देश्य समाज के हर वर्ग तक सुरक्षा, सहायता*और *विश्वास का वातावरण स्थापित करना है। प्रमुख अभियान—

* महिला सुरक्षा अभियान— नीड, परी, भरोसा, सहारा, आसरा
* युवा जोड़ो अभियान— युवाओं को सकारात्मक दिशा देने हेतु
* जिला स्तरीय जनजागरण अभियान— नशा, कुरीतियों एवं अपराधों के विरुद्ध
* मजनू अभियान— छात्राओं की सुरक्षा व संरक्षण हेतु
* प्रतिभा सम्मान अभियान— उभरती प्रतिभाओं को प्रोत्साहन
* जनसंवाद चौपाल— ग्राम स्तर पर समस्याओं के त्वरित निराकरण हेतु

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इन पहलों का प्रभाव क्षेत्र में स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है।

* महिला अपराधों में 37% की कमी
* जन चौपाल के माध्यम से प्राप्त शिकायतों में 32% की कमी
ये आंकड़े जनता और पुलिस के बीच बढ़ते विश्वास के सशक्त संकेत हैं।

अपराध नियंत्रण के लिए सख्त एवं संगठित प्रयास

जिले में अपराध नियंत्रण हेतु पुलिस टीम द्वारा निरंतर निम्न कार्यवाही की जा रही है—* सघन गश्त का संचालन
* संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी निगरानी
* मुखबिर तंत्र को सुदृढ़ करना
* नशे के कारोबार में शामिल तत्वों पर कठोर कार्रवाई

पुलिस द्वारा आयोजित *जागरूकता शिविरों* के माध्यम से नागरिकों को संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस तक पहुँचाने हेतु प्रेरित किया जा रहा है।

जनता की समस्याओं के प्रति संवेदनशील पुलिस

कार्यक्रम में उपस्थित नागरिकों ने अपने सुझाव व समस्याएँ विस्तार से रखीं। एसपी श्री मंडलोई ने पूर्ण संवेदनशीलता और गंभीरता के साथ सभी मुद्दों को सुना तथा उनके शीघ्र व उचित समाधान का आश्वासन दिया। उपस्थित जनों ने पुलिस अधीक्षक के संवादात्मक, सहज और मानवीय दृष्टिकोण की सराहना की।

इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक द्वारा क्षेत्र की प्रतिभाशाली बालिकाओं को सम्मानित किया गया एवं उन्हें उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित किया साथ ही महत्वपूर्ण टिप्स दिए ।

पुलिस अधीक्षक श्री मनोहर सिंह मंडलोई ने थाना परिसर में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों,गणमान्य नागरिकों के साथ वृक्षारोपण किया एवं आमजन को एक पेड़ अवश्य लगाने हेतु प्रेरित किया ।

कार्यक्रम में उपस्थित

थाना प्रभारी बुढ़ेरा उपनिरीक्षक मनोज यादव, क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, पत्रकारगण तथा बुढ़ेरा थाना स्टाफ कार्यक्रम में उपस्थित रहा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!