Advertisement

बैंगलोर-RCB ( रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ) की महिलाओ ने WPL (महिला प्रीमियर लीग) पहली बार जीतकर पूरे भारत में रचा दिया है इतिहास

http://satyarath.com/

न्यूज़ रिपोर्टर का नाम- पार्थ सर्राफ

जनपद- बैंगलोर

RCB ( रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ) की महिलाओ ने WPL (महिला प्रीमियर लीग) पहली बार जीतकर पूरे भारत में रचा दिया है इतिहास

 

जैसा कि दिखाया गया है, मैच जीतना उतना आसान नहीं है
RCB ( रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ) की महिलाओ ने कर दिखाया पहली बार पूरे भारत और कर्नाटक में इतिहास रच दिया।. आख़िर के 2 रन से दिल्ली कैपिटल्स को हराकर हाथ में जीत की मिसाल पकर भारत में लहरा दिया परचम

पिछले साल के मुताबिक़ इस साल भी बरी निराशा से कहना पर रहा है कि ( DC ) दिल्ली कैपिटल्स पिछले 2 साल से रनर अप रह रही है आख़िर क्या कारण हैं जिसै दिल्ली कैपिटल्स नहीं जीत पाई | दिल्ली कैपिटल्स की टीम में कुछ कमजोरी नजर आई है इस खेल में भी कुछ ऐसा ही नजर आ रहा है

हालाकी महिलाओ ने एक डॉन को दिखाया है उनकी असलियत का अंदाज़ा पहली बार रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ( RCB ) की महिलाओं ने WPL (महिला प्रीमियर लीग) जीतकर पूरे भारत और कर्नाटक में इतिहास रच दिया।

यू तो दिल्ली के लोग खुद को बड़े डॉन मानता हैं पर आज लगता है ये बस एक कहावत है रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की महिलाओ एक डॉन को उनकी असलियत का अंदाज़ा करवा दिया है| अक्सर आप लोगो ने सुना होगा चोर पुलिस के खेल में पुलिस के आने से पहले ही चोर भाग जाता है

अब बारी है IPL की मेरी मनिये तो इस बार IPL ( RCB ) जीत के इतिहास बना देगी लगता तो कुछ ऐसा ही है ( DC ) दिल्ली कैपिटल्स इस बार IPL भी ना हार जाए. आपको क्या लगता है दिल्ली कैपिटल्स सच में IPL तो नहीं हार जाएगा

एक शेर अर्ज़ है
वो दीन था जब लोग हम पर हासा करते थे
झुका रहता था हमारा सर ओर आसू की बूंदे गिराते थे
बस फर्क इतना है काल वो हंस रहे थे आज हम हंस रहे हैं

https://satyarath.com/

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!