(दुद्धी-सोनभद्र रिपोर्ट: नितेश कुमार)
महुली बाजार में भाजपा कार्यकर्ताओं की खुशी देखते ही बन रही थी। ढोल-नगाड़ों की थाप, जयकारों की गूंज और मिठाइयों की मिठास ने पूरे इलाके को उत्सव के रंगों में रंग दिया।
मंडल अध्यक्ष विंढमगंज वीरेंद्र चौधरी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाइयाँ खिलाकर जीत की बधाई दी और जीत के नारों से माहौल को पूरी तरह जोश से भर दिया।कार्यकर्ताओं का कहना है कि“बिहार की जनता ने विकास, सुशासन और मजबूत नेतृत्व को वोट देकर एनडीए पर एक बार फिर भरोसा जताया है। यह जीत जनता के विश्वास और भाजपा की नीतियों की जीत है।”जीत की घोषणा होते ही महुली बाजार में “एनडीए अमर रहे”, “मोदी-योगी ज़िंदाबाद” जैसे नारे गूंजने लगे।ढोल की थाप पर कार्यकर्ता देर तक थिरकते रहे, पटाखे फोड़े गए और इलाके में उत्सव का माहौल बन गया।जश्न में शामिल प्रमुख कार्यकर्ताओं में मंडल उपाध्यक्ष उपेंद्र श्रीवास्तव, राकेश गुप्ता, मंडल महामंत्री पंकज गोस्वामी, कामेश्वर प्रसाद प्रजापति, वीरेंद्र कुमार कन्नौजिया (डीलर), नंदलाल गुप्ता, महेंद्र शर्मा सहित दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।विजय समारोह देर शाम तक चलता रहा और कार्यकर्ताओं ने इस जीत को “जनता की सच्ची जनादेश की अभिव्यक्ति” बताया।


















Leave a Reply