आंधी और तूफानों के सामने भी चट्टान की तरह डटकर खड़ा रहता है भाजपा कार्यकर्ता – विधायक मीणा जहाजपुर
ब्यूरो चीफ मुकेश पाराशर

आंधी और तूफानों के सामने भी चट्टान की तरह डटकर खड़ा रहता है भाजपा कार्यकर्ता – विधायक मीणा जहाजपुर – क्षेत्रीय विधायक जन संवाद केंद्र पर राजस्थान सरकार के पूर्व मंत्री श्री लक्ष्मी नारायण दवे के सांनिध्य में राजस्थान सरकार के पूर्व मंत्री श्री लक्ष्मी नारायण दवे के सांनिध्य में SIR मतदाता विशेष पुनरीक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला के दौरान पूर्व मंत्री दवे ने कहा कि भाजपा के प्रत्येक कार्यकर्ता की ड्यूटी है, कि वह घर-घर जाकर इस अभियान को गति दे तथा सही मतदाताओं के नाम जुड़े वह बाहरी घुसपैठियों के नाम कटाने में अपना योगदान दे, भारतीय जनता पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता राष्ट्रवाद की विचारधारा से ओत प्रोत है,
उसका मूल लक्ष्य आत्मनिर्भर और शक्तिशाली भारत के निर्माण से होता है।
इसलिए उसके ऊपर अवसरवाद जातिवाद भ्रष्टवाद प्रलोभनवाद आदि, वादों का कोई स्थान नहीं है।
भाजपा का कोई भी कार्यकर्ता अपने व्यक्तिगत या सार्वजनिक जीवन में कोई भी कार्य करता है तो उसके लिए राष्ट्रहित ही सर्वोपरि होता है। भाजपा के संगठन से जो भी व्यक्ति जुड़ता है तो पहले वह संगठन की रीति को बहुत बारीकी से समझता है देखता है परखता है और फिर जुड़कर निखरता है
यही भाजपा संगठन की खूबसूरती है।

इस अवसर पर समारोह की अध्यक्षता कर रहे विधायक गोपीचंद मीणा ने कहा कि विपरीत परिस्थितियों तथा
आंधी और तूफानों के सामने भी भाजपा का कार्य करता हमेशा चट्टान की तरह मजबूती से खड़ा रहता है यही इसकी मुख्य ताकत है
उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि हमने कांग्रेस शासन काल के दौरान कांग्रेसियों की तानाशाही अराजकता और गुंडागर्दी के खिलाफ जमकर संघर्ष किया था
इसमें कार्यकर्ताओं के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता
क्योंकि कांग्रेस राज्य में हमारे कार्यकर्ताओं के ऊपर इन कांग्रेसियों ने कई झूठे मुकदमे दायर किया अनेकों प्रकार से प्रताड़ित किया गया फिर भी हमारा कार्यकर्ता मजबूती से चट्टान की तरह इन फरेबी कांग्रेसियों का मुकाबला करता रहा
कार्यकर्ताओं ने कभी भी अपने सम्मान और स्वाभिमान से समझौता नहीं किया
प्रधान पति कौशल किशोर शर्मा ने कहा कि इस अभियान को लेकर हम सभी कार्यकर्ताओं की बहुत बड़ी जिम्मेदारी क्यों बूथ जीतना ही हमारा मूल मकसद है
संगठन की विचारधारा को लेकर पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई जी ने कहा था कि सत्ता प्राप्ति करना हमारा लक्ष्य नहीं है
क्योंकि सत्ता तो आती और जाती रहती है
परंतु देश रहना चाहिए आत्मनिर्भर और शक्तिशाली भारत का निर्माण कैसे हो भारत विश्व गुरु कैसे बने चारों ओर खुशहाली हो अमन चैन का वातावरण हो
उन घरों में भी रोशनी का चिराग जले जहां आज तक उजाले की किरण नहीं पहुंची हो यही हमारा मूल मंत्र है
परंतु दुर्भाग्य है की दूसरी ओर कांग्रेस और अन्य पार्टियों का मकसद सिर्फ सत्ता प्राप्ति करना होता है देश और समाज से इनका कोई लेना-देना नहीं है
सत्ता के शीर्ष पर पहुंच कर देश को लूटना ही इनका कर्म और धर्म है
ऐसे लोगों से हमें सावधान रहना चाहिए,
यह लोग सत्ता प्राप्ति के लिए आतंकवादियों की गोद में बैठ जाते हैं।
हमारी हजारों वर्ष पुरानी सनातन धर्म की जो कि भारतीय संस्कृति की मूल आत्मा है उसे भी यह लोग काल्पनिक बताकर सवाल करते हैं
परंतु आज हमारे हिंदुस्तान के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी जी के नेतृत्व में देश हर क्षेत्र में विकास की नई ऊंचाइयों की ओर अग्रसर है और बड़ी तीव्र गति से आत्मनिर्भर और शक्तिशाली भारत के निर्माण के लिए अपने कदम मजबूती से बढ़ा चुका है। ऐसी स्थिति में भाजपा के कार्यकर्ताओं के लिए यह गर्व और गौरव का विषय है, भाजपा कार्यकर्ताओं की निष्ठा ईमानदारी और अनुशासन के कारण आज कांग्रेसी भी भाजपा कार्यकर्ताओं के कायल हो कर गुणगान करने लगे हैं। इस दौरान जिला महामंत्री कन्हैया लाल जाट, यूवा नेता भरत सिंह राठौड़, जिला महामंत्री अविनाश जीनगर,जिला उपाध्यक्ष अशोक तलाइच,मंडल अध्यक्ष प्रहलाद सेन ,महेंद्र तिवाड़ी, दुर्गा लाल धाकड़,मांगी लाल जैन,धर्म राज मीणा, महेंद्र खटीक, जिला परिषद सदस्य प्रहलाद रैगर ,पूर्व चेयरमैन गेगा राम मीणा,नगर पालिका पार्षद दीपक मीणा,राम प्रसाद रैगर,पंकज घारू
महेंद्र गेरूटा , बड़ला सरपंच शिव राज जाट,शैतान मीणा सरपंच भेरूलाल श्यामलाल ,खब्बर सिंह
अनिल भुवालिया, दानमल जैन,भागचंद सनाढ्य,बलवीरसेन,
परमेश्वर खटीक , रामकुवार जाट,प्रकाश गाडरी ,नंदलाल मीणा मनोज सैनी ,गोविंद सेन,धनराज मीणा,दुर्गा लाल जांगिड़ पुष्पेंद शर्मा सहित विधान सभा के कई सरपंच जनप्रतिनिधि और हजारों की तादाद में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।


















Leave a Reply