पुलिस अधीक्षक ने कई थाना प्रभारियों के कार्य क्षेत्र में किया बदलाव
सोनभद्र /सत्यनारायण मौर्य/संतेश्वर सिंह
Mo 9580757830

पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने जिले में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के उद्देश्य से व्यापक फेरबदल किया गया है इस क्रम में कई थाना प्रभारीयों इधर से उधर स्थानांतरित किया गया है जुगैल एस एचो रहें नागेश कुमार सिंह को मांची थाना प्रभारी बनाया गया है डायल 112 प्रभारी अविनाश सिंह को जुगैल थाना प्रभारी की जिम्मेदारी सोप गई है ट्रैफिक इंस्पेक्टर विनोद कुमार यादव को घोरावल थाना प्रभारी नियुक्त किया गया है बताया जा रहा है कि जिले में ला एंड ऑर्डर रखने में लापरवाही बरत ने वाले कई थाना अध्यक्षों और चौकी प्रभारी की कार्यशैली पुलिस कप्तान की निगरानी में है सूत्रों के अनुसार आने वाले दिनों में और भी फेरबदल संभव है

















Leave a Reply