*राष्ट्रगीत “वन्दे मातरम्” के 150 गौरवशाली वर्ष पूर्ण होने पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर सामूहिक गायन कार्यक्रम आयोजित-*
राष्ट्रगीत “वन्दे मातरम्” के 150 गौरवशाली वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय, सोनभद्र में सामूहिक गायन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
सोनभद्र /सत्यनारायण मौर्य/संतेश्वर सिंह
Mo 9580757830

कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक सोनभद्र श्री अभिषेक वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्री अनिल कुमार तथा क्षेत्राधिकारी नगर श्री रणधीर कुमार मिश्रा सहित पुलिस कार्यालय के समस्त अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर “वन्दे मातरम्” का सामूहिक गायन किया गया तथा सभी को राष्ट्रगीत के 150 गौरवशाली वर्ष पूर्ण होने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दी गईं।
राष्ट्रगीत “वन्दे मातरम्”, जिसे वर्ष 1875 में महान साहित्यकार बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय द्वारा रचा गया था, मातृभूमि के प्रति समर्पण, त्याग और राष्ट्रीय चेतना का अमर प्रतीक है। यह गीत युगों-युगों तक हम सभी को देशहित में कार्य करने तथा एकता और आत्मनिर्भरता के मार्ग पर अग्रसर रहने की प्रेरणा देता रहेगा।
“वन्दे मातरम्” केवल एक गीत नहीं, बल्कि हर भारतीय के हृदय में प्रवाहित होने वाली वह भावना है, जो देशभक्ति, त्याग और समर्पण की ज्वाला को प्रज्ज्वलित करती है। यह स्वर सदियों से भारतवासियों के मन में एकता, उत्साह और राष्ट्रप्रेम का संचार करता आया है।
आज जब हम राष्ट्रगीत “वन्दे मातरम्” के 150वें वर्ष का उत्सव मना रहे हैं, यह केवल इतिहास को स्मरण करने का अवसर नहीं, बल्कि उस स्वदेशी संकल्प और राष्ट्रीय एकता की भावना को पुनः सशक्त करने का क्षण भी है, जिसने भारत को आत्मगौरव और स्वतंत्रता के मार्ग पर अग्रसर किया।
इसी क्रम में जनपद के समस्त थानों पर भी प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों द्वारा पुलिस बल के साथ राष्ट्रगीत “वन्दे मातरम्” का सामूहिक गायन कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसका उद्देश्य राष्ट्रप्रेम, एकता एवं मातृभूमि के प्रति समर्पण की भावना को जन-जन तक पहुंचाना रहा।
*सभी थानों व कार्यालयों में माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी से संबंधित कार्यक्रम का सजीव प्रसारण देखा गया। 🇮🇳*

















Leave a Reply