Advertisement

वंदे मातरम् की 150वीं वर्षगांठ को लेकर बैठक आयोजित

वंदे मातरम् की 150वीं वर्षगांठ को लेकर बैठक आयोजित

तहसीलदार रामेश्वर दांगी की अध्यक्षता में हुई तैयारियों पर विस्तृत चर्चा

सत्यार्थ न्यूज़ समाचार

मनोज कुमार माली सोयत कला नगर

 

सुसनेर नगर में भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् की 150 वीं वर्षगांठ को देशभर में वर्षभर मनाने का निर्णय लिया गया है। इसी कड़ी में गुरुवार को जनपद पंचायत के सभागृह में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता तहसीलदार रामेश्वर दांगी ने की। बैठक में बताया गया कि यह समारोह 7 नवम्बर 2025 से 7 नवम्बर 2026 तक चार चरणों में आयोजित किया जाएगा पहला चरण 7 से 14 नवम्बर 2025 (शुभारंभ), दूसरा 19 से 26 जनवरी 2026 (गणतंत्र दिवस), तीसरा 7 से 15 अगस्त 2026 (हर घर तिरंगा अभियान के साथ) और चौथा 1 से 7 नवम्बर 2026 (समापन सप्ताह)। तहसीलदार दांगी ने अधिकारियों से कहा कि वंदे मातरम् के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व को ध्यान में रखते हुए सभी स्तरों पर अधिकतम जनभागीदारी सुनिश्चित की जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि जनपद क्षेत्र के सभी विद्यालयों, महाविद्यालयों, पंचायतों एवं नगरीय निकायों में 7 नवम्बर को सुबह 9:30 बजे सामूहिक रूप से वंदे मातरम् का गायन कराया जाए, इसके बाद प्रधानमंत्री के उद्बोधन का सीधा प्रसारण देखा जाए।
उन्होंने आगे बताया कि इस दौरान पुलिस बैंड, स्कूल और कॉलेज बैंड, सामाजिक संगठनों एवं स्वयंसेवी संस्थाओं की सहभागिता से कार्यक्रम को भव्य स्वरूप दिया जाएगा। साथ ही ग्रामीण एवं नगरीय निकाय स्तर पर भी आगामी तिथियों में वंदे मातरम् गायन का आयोजन किया जाएगा।
बैठक में भाजपा मंडल अध्यक्ष डॉ सौरभ जैन भाजपा जिला उपाध्यक्ष ,सजनसिंह कलारिया, पार्षद प्रतिनिधि पवन शर्मा, पत्रकार संघ ब्लॉक अध्यक्ष मांगीलाल सोनी, पत्रकार संघ उपाध्यक्ष युनुस लालावरिष्ठ पत्रकार मुकेश हरदेनिया,एसडीओपी देवनारायण यादव, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मुकेश तिवारी, स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ जीएस गुप्ता आदि जनप्रतिनिधि व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!