सौंसर पुलिस द्वारा पास्को एक्ट के आरोपी को त्वरित कार्यवाही कर किया गिरफतार
संवाददाता धनंजय जोशी
जिला पांढुरना मध्य प्रदेश

पांढुरना – पुलिस अधीक्षक पांढुर्णा श्री सुन्दर सिंह कनेश के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पांढुर्णा श्री नीरज सोनी के मार्गदर्शन में, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सौंसर श्रीमति प्रियंका पांडे के नेतृत्व मे थाना सौंसर मे पंजीबध्द पास्को एक्ट के अपराध के आरोपी की तलाश पतासाजी हेतु त्वरित टीम गठित की गयी जिसमे थाना प्रभारी सौंसर निरी. रुपलाल उईके एवं सौसर पुलिस टीम के द्वारा दिनांक 01/01/2025 को थाना सौसर के अपराध धारा 64(2)(m),65(1),78(1) BNS 3,4, 5 (1), 6 पॉक्सो एक्ट का अपराध आरोपी अमन खान निवासी मोहगांव के विरुद्ध नाबालिका का पीछा कर शारीरिक संबंध करने का अपराध पंजीबध्द किया गया। इस प्रकरण में आरोपी अमन खान को सौसर पुलिस टीम द्वारा तलाश पतासाजी कर गिरफ्तार किया गया उक्त अपराध मे आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायलय के समक्ष पेश किया गया है आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है।
आरोपी का नाम – अमन खान पिता असलम खान उम्र 25 साल निवासी मोहगांव
पुलिस टीम निरी. रुपलाल उईके थाना प्रभारी सौंसर, उनि रवि वट्टी थाना सौसर, आर, अखिलेश प्रताप सिंह थाना सौंसर, आर. रवि टेकाम थाना सौंसर की सराहनीय भूमिका रही।
















Leave a Reply