पैदल चल रहे दो व्यक्तियों को बाइक ने मारी जोर दार टक्कर,एक की मौत दूसरे की हालत गंभीर,
वैनी सोनभद्र /सत्यनारायण मौर्य/संतेश्वर सिंह
Mo 9580757830

रायपुर थाना क्षेत्र के डोरियां गांव के दो लो टहलने के लिए अपने घर से निकले थे घुमाते हुए जैसे ही जेसौलिया पेट्रोल पम्प के पास पहुंचे उसी समय तेज रफ्तार मोटर साइकिल ने दोनों को जोर दार टक्कर मार दी वहां मैजूद लोगों ने 112 नं 0 को फोन कर बुलाया 112 के पुलिस ने आनन-फानन में दोनो घायलों को वैनी सी एच सी पर लेकर पहुंचे जानकारी अनुसार रामकेश पुत्र दसमीं उम्र लगभग 50 वर्ष – रामलाल पुत्र राजबली उम्र 52 वर्ष इलाज के दौरान स्थिति गंभीर देखते हुए दोनों को जिला अस्पताल लोढ़ी के लिए रेफर कर दिया गया जिला हास्पिटल में डाक्टरों ने देखने के बाद रामकेश पुत्र दसमीं को मृत्यु घोषित कर दिया गया मृत्यु की खबर जैसे ही परिजनों को लगी परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है वहीं मृत्यु बाड़ी को पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी में रख दिया गया है जानकारी के लिए रायपुर थाना पर जानकारी के लिए सीयूजी नंबर पर जानकारी के लिए प्रयास किया गया तो नम्बर नहीं लगा सुत्रो ने बताया कि एक्सिडेंट करने वाले लोगों के साथ मोटरसाइकिल को भी थाने पर बैठाया गया है।















Leave a Reply