Advertisement

मतदाता सूचियों का विशेष गहन पुनरीक्षण:विशेष गहन पुनरीक्षण के लिये 4 नवम्बर से घर-घर पहुंचेंगे बीएलओ

खंडार रिपोर्टर भगवान शर्मा जिला सवाईमाधोपुर राजस्थान

मतदाता सूचियों का विशेष गहन पुनरीक्षण:विशेष गहन पुनरीक्षण के लिये 4 नवम्बर से घर-घर पहुंचेंगे बीएलओ


सत्यार्थ न्यूज़- सवाई माधोपुर: भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के द्वितीय चरण का शुभारंभ 12 राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों में किया गया है। इसमें राजस्थान भी शामिल है। इस संदर्भ में गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर काना राम की अध्यक्षता में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक हुई। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि विशेष गहन पुनरीक्षण का उद्देश्य मतदाता सूची को अद्यतन, शुद्ध एवं त्रुटिरहित बनाना है। इससे कोई भी पात्र नागरिक छूटे नहीं और कोई भी अपात्र व्यक्ति सूची में शामिल नहीं रहे। बैठक में बताया गया कि विशेष गहन पुनरीक्षण के अंतर्गत निर्वाचन विभाग द्वारा प्रत्येक मतदाता के लिए परिगणना प्रपत्र (ईएफ) तैयार किए जा रहे हैं। इनमें मतदाता के वर्तमान मतदाता सूची में दर्शाए गए आवश्यक विवरण शामिल होंगे। इसमें मतदाता का नाम, पता, विधानसभा क्षेत्र, भाग संख्या आदि पूर्व मुद्रित रहेगा। बीएलओ प्रत्येक मतदाता को परिगणना प्रपत्र वितरित करेंगे। बीएलओ 2002 की मतदाता सूची के अनुसार मतदाता को अपने नाम अथवा अपने रिश्तेदार के नाम के साथ मिलान एवं लिंक करने में सहयोग करेंगे। परिगणना प्रपत्र में मतदाता की पुरानी फोटो पूर्व मुद्रित रहेगी। इसके पास मतदाता को अपनी नवीनतम रंगीन फोटो परिगणना प्रपत्र पर चिपकानी होगी। उन्होंने बताया कि निर्वाचन विभाग की वेबसाइट https://election.rajasthan.gov.in के सिटिजन सेन्टर कॉर्नर से 2002 की मतदाता सूचियां देखी जा सकती है। उन्होंने बताया कि निर्वाचन विभाग के अनुसार वर्तमान में कोई भी दस्तावेज मांगे जाने की आवश्यकता परिगणना चरण के दौरान नहीं होगी। परिगणना प्रपत्र जमा कराने वाले समस्त मतदाताओं के नाम ड्राफ्ट रोल में शामिल होंगे। गणना पूर्ण होने के पश्चात विगत एसआईआर से मिलान या लिंकिंग नहीं होने वाले मतदाताओं को ईआरओ एवं एईआरओ द्वारा नोटिस जारी किया जाकर पात्रता की जांच की जाएगी। इसी के आधार पर पात्र नागरिकों के नाम अंतिम मतदाता सूची में सम्मिलित किए जाएंगे। साथ ही अपात्र पाए गए व्यक्तियों के नाम हटाए जाएंगे। सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी के निर्णय से असंतुष्ट होने पर मतदाता जिला निर्वाचन अधिकारी के पास अपील कर सकते हैं। इसके निर्णय के विरूद्ध अपील की सुनवाई मुख्य निर्वाचन अधिकारी के समक्ष की जा सकती है। उन्होंने कहा कि सभी राजनीतिक दलों को अपने बूथ लेवल एजेंट शीघ्र नियुक्त करना चाहिए। इन्हें आवश्यकता अनुसार प्रशिक्षित भी किया जाएगा।
बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने उपस्थित विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को एसआईआर प्रक्रिया के प्रत्येक चरण की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि यह विशेष पुनरीक्षण लोकतांत्रिक प्रक्रिया की पवित्रता बनाए रखने की दिशा में एक महत्त्वपूर्ण पहल है। उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की कि वे गणना प्रपत्र अवश्य भरें और मतदाता सूची में अपनी जानकारी की पुष्टि करें। इसके पश्चात राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ मतदान केन्द्रों के सुव्यवस्थीकरण के संबंध में जानकारी दी गई। बैठक में बताया कि जिले में 189 नये मतदान केन्द्र स्थापित करते हुए भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की संख्या 1200 तक सीमित की गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने राजनीतिक दलों से अपील करते हुए कहा कि एसआईआर को लेकर भ्रामक व झूठी अफवाहों व खबरों से ध्यान न दें तथा इस प्रकार की अफवाहें आदि सामने आने पर संबंधित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी या जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में सूचित करें। निर्वाचन से संबंधित सभी गतिविधियाँ निर्वाचन आयोग के दिशाकृ निर्देशों के अनुरूप एवं निष्पक्षता की भावना से संपन्न की जाएंगी। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी संजय शर्मा, आईएनसी के अशोक कुमार लोदवाल, अजय शर्मा, विवेक मीणा, बीजेपी के सत्यनारायण धाकड़, मुकेश शर्मा, सीपीएम से जिला सचिव रामगोपाल गुण सरिया, सीपीएम के सलीम, कानजी, बसपा के मनोज कुमार, जगदीश अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!