Advertisement

वाराणसी- काशी में उपराष्ट्रपति सी. पी. राधाकृष्णन के आगमन को लेकर पुलिस कमिश्नरेट हाई अलर्ट पर — कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने दी सुरक्षा के सख्त निर्देश

अंकुर कुमार पाण्डेय

रिपोर्ट सत्यार्थ न्यूज

वाराणसी

वाराणसी- काशी में उपराष्ट्रपति सी. पी. राधाकृष्णन के आगमन को लेकर पुलिस कमिश्नरेट हाई अलर्ट पर — कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने दी सुरक्षा के सख्त निर्देश

भारत के उपराष्ट्रपति सी. पी. राधाकृष्णन के प्रस्तावित वाराणसी दौरे को देखते हुए पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी पूरी तरह अलर्ट मोड में आ गया है। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने सुरक्षा तैयारियों की विस्तृत समीक्षा करते हुए अधिकारियों को कई अहम दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वीवीआईपी कार्यक्रम के दौरान “सुरक्षा, शुचिता और सुगमता – तीनों सुनिश्चित होनी चाहिए।”बैठक में पुलिस आयुक्त ने वीवीआईपी स्थल, मार्ग और आसपास के इलाकों में बहुस्तरीय सुरक्षा घेरा तैयार करने के निर्देश दिए। साथ ही संवेदनशील स्थलों की पहचान कर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती, प्रवेश और निकास बिंदुओं पर सघन चेकिंग एवं स्कैनिंग, और वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा अपने सेक्टरों की व्यक्तिगत निगरानी सुनिश्चित करने के आदेश जारी किए।

उन्होंने ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर विस्तृत डायवर्जन प्लान तैयार करने, आमजन के लिए वैकल्पिक मार्गों की समय से जानकारी प्रसारित करने, और पार्किंग स्थलों का चिन्हांकन करते हुए अवैध पार्किंग हटाने पर विशेष बल दिया।सुरक्षा के दृष्टिकोण से सभी प्रमुख व संवेदनशील स्थानों पर पर्याप्त पुलिस बल, महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती, रूफटॉप ड्यूटी, तथा CCTV और ड्रोन कैमरों से लगातार निगरानी के निर्देश भी दिए गए। शहर के होटल, लॉज, ढाबों की सघन चेकिंग कर वहां ठहरे व्यक्तियों के पहचान पत्रों का सत्यापन कराने के निर्देश भी दिए गए।सभी पुलिसकर्मियों को आई-कार्ड और ड्यूटी कार्ड अनिवार्य रूप से धारण करने के साथ-साथ ड्यूटी स्थल पर ही ब्रीफिंग लेने के आदेश दिए गए। इसके अलावा, QRT टीमों को अलर्ट मोड में रखकर किसी भी आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए गए।बैठक में अपर पुलिस आयुक्त कानून-व्यवस्था एवं मुख्यालय शिवहरी मीणा, कमिश्नरेट वाराणसी और बाहरी जिलों से आए अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे।सुरक्षा और अनुशासन दोनों पर समान फोकस, उपराष्ट्रपति के दौरे को लेकर प्रशासन पूरी तरह चौकन्ना।

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!