अंकुर कुमार पाण्डेय
रिपोर्ट सत्यार्थ न्यूज
वाराणसी
वाराणसी/गाज़ीपुर। के गौरी गोरखा के सव्यसाक्षी चौबे का चयन संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) 2024 के परिणाम ने गाज़ीपुर जिले का नाम एक बार फिर रोशन हुआ

वाराणसी/गाज़ीपुर। के गौरी गोरखा के सव्यसाक्षी चौबे का चयन संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) 2024 के परिणाम ने गाज़ीपुर जिले का नाम एक बार फिर रोशन हुआ है। गाज़ीपुर के निवासी सव्यसाची चतुर्वेदी, पुत्र श्री गोपीनाथ चौबे (इनकम टैक्स कमिश्नर), का चयन प्रतिष्ठित भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) में हुआ है। सव्यसाची की इस ऐतिहासिक उपलब्धि से पूरे जिले, परिवार और परिचितों में हर्ष की लहर दौड़ गई है। सव्यसाची चतुर्वेदी, जो मात्र 24 वर्ष के हैं, ने अपनी निरंतर मेहनत, अनुशासन और दृढ़ संकल्प के बल पर यह मुकाम हासिल किया है। वे बचपन से ही प्रतिभाशाली छात्र रहे हैं और सामाजिक कार्यों में भी उनकी गहरी रुचि रही है। उन्होंने कहा कि यह सफलता उनके माता-पिता, गुरुजनों और शुभचिंतकों के आशीर्वाद का परिणाम है। उनके पिता श्री गोपीनाथ चौबे, जो वर्तमान में आयकर विभाग में कमिश्नर के पद पर कार्यरत हैं, ने कहा कि बेटे की सफलता से उन्हें गर्व की अनुभूति हो रही है। यह उपलब्धि न केवल परिवार, बल्कि पूरे गाज़ीपुर जिले के लिए सम्मान की बात है। इस सफलता सत्यार्थ न्यूज़ परिवार में भी खुशी की लहर है, । पिता गोपीनाथ जी ने कहा कि सव्यसाची ने कड़ी मेहनत और सच्चे समर्पण से यह उपलब्धि हासिल कर क्षेत्र का गौरव बढ़ाया है। सत्यार्थ न्यूज़ परिवार की ओर से सव्यसाची चतुर्वेदी को हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दी गई हैं। उनकी यह सफलता उन सभी युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है जो अपने सपनों को साकार करने का साहस रखते हैं।















Leave a Reply